सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट 
सामग्री :

  • दूध 1 लीटर,
  • खाने का रंग- लाल,
  • पीला चुटकी भर,
  • चीनी 100 ग्राम,
  • फूल के सांचे।

विधि :

  1. दूध को उबालकर मावा बना लें। ठंडा करें, अब उसमें चीनी मिला दें।
  2. 2-3 भागों में मावा को बांटे, अलग-अलग रंग डालें, अब फूल के सांचे में मावा डालें, टूथपिक में लगा कर बुके तैयार कर लें।