मिक्स फ्रूट

सर्व- 1-2,तैयारी में समय-10 मिनट,बनने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

  • नारियल का दूध 1/2 कप
  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • पिसा जीरा 1/2 छोटा  चम्मच
  • नमक 1 चुटकी
  • सलाद के लिए कटे फल 1/2 कप प्रत्येक 
  • पपीता
  • अमरूद
  • आम
  • अन्नानास
  • लीची
  • आम
  • केला

विधि

1- सबसे पहले नारियल का दूध,चीनी जीरा और नमक डालकर मिक्स करें और इसे घुलने तक पकाएं।

2- अब सभी कटे फलों को एक साथ मिक्स करें और इस तैयार मिश्रण को फलों पर डालकर ठंडा करें।

3 अब इसे टॉस करके पुदीने की पत्ती से सजाकर सर्व करें। 

ये भी पढ़ें-

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

ट्राई करें ये टेस्टी और हैल्दी सुपरफूड रेसिपीज़

फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़