किचन की सफाई के सबसे ज़्यादा ज़रूरी है क्योंकि वहां पर तैयार होने वाले खाने की गुणवत्ता पर घर के सभी सदस्यों की सेहत निर्भर करती है। कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में किचन और बाहर से लाये गए सामान की साफ-सफाई पर विशेष ख्याल रखने की ज़रूरत है ताकि बाहर से कोई वायरस घर पर न आ जाए। वैसे किचन की सफाई करने से सेहत से जुड़े ऐसे कई और भी फायदे हैं जो शायद आपको न पता हो तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ और सफाई के फायदों के बारे में बताएं–
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा गया है कि जो लोग ज्यादा साफ वातावरण में रहते हैं उन लोगों के शरीर में कोर्टिसोल नामक स्टेरॉयड का स्तर कम हो जाता है। यह स्टेरॉयड शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा के लिए जिम्मेदार है इसी में कमी या बढ़ोत्तरी के कारण डायबिटीज होती है।
सिंक में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू को एक स्क्रबर के रूप में इस्तेमाल करें। नींबू से सफाई करने पर सिंक में चमक के साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे। अगर सिंक स्टील का है तो उसमें चमक लाने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें।
एक अध्ययन में पाया गया है कि जो शख्स सप्ताह में कम से कम 20 मिनट सफाई में खर्च करते हैं, उनका मानसिक तनाव घटता है। साथ ही, वे लोग ज्यादा पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देने लगते हैं।
अगर किचन की सिंक में बहुत ज़्यादा समय तक बचा हुआ खाना पड़ा रहता है तो इससे वातावरण में नमी होने लगती है और किचन सिंक में तेजी से बैक्टीरिया बनने लगता है। इसके लिए ज़रूरी है कि अच्छी क्वॉलिटी का कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर रोज़ाना किचन सिंक की सफाई करें।
खाना बनाते समय या किचन की सफाई करते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि सिंक में पानी न भरें और रसोई को नमी से भी बचाएं।