सुहाना खान के इन आउटफिट्स को डेट नाइट पर करे ट्राई: Suhana Khan Outfits
आज हम आपको सुहाना के उन बोल्ड तस्वीरों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप डेट नाइट पर ट्राई कर सकती हैं।
Suhana Khan Outfits : किंग खान शाहरुख की तरह उनकी बेटी सुहाना खान भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रख लिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिसे फैंस भी देखना काफी पसंद करते हैं। फैशन के मामले में सुहाना बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। आज हम आपको सुहाना के उन बोल्ड तस्वीरों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप डेट नाइट पर ट्राई कर सकती हैं।
Also Read: समर सीजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं ये नेल पेंट्स
ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस
सुहाना खान की फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। जिस वजह से अब वह कई इवेंट्स में नजर आती है। इस दौरान सुहाना एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। जिसके लिए उन्होंने ब्लैक हॉल्टर डिप नेक शिमरी गाउन पहना था। इस गाउन में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे थे। इस गाउन को सुहाना ने हाईलाइटेड चीक्स और स्लीक मिडिल पार्टिंग बन के साथ पेयर किया है।
व्हाइट ड्रेस
सोशल मीडिया पर सुहाना ने हाल में व्हाइट आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की है। सफेद रंग की ड्रेस में वो बेहद हॉट लग रही हैं। सुहाना ने तस्वीर में व्हाइट कट-आउट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह कैमरे के सामने अलग-अलग पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं। फैंस ने उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है।
रफल ड्रेस
ब्लश पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में सुहाना खान बेहद हॉट लग रही हैं। उनके इस आउटफिट में रफल डिज़ाइन की डिटेलिंग है। मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ उन्होंने मिनिमल ग्लॉसी मेकअप किया है। ऐसा सिंपल आउटफिट डेट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
रेड शिमर ड्रेस
इस फोटो में सुहाना खान ने शिमर रेड प्लंजिंग नेकलाइन वाला बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। आउटफिट में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे हैं। कोहल आईज़ के साथ एक्ट्रेस ने न्यूट्रल पिंक लिप शेड चुना है और अपने चिक बॉन्स को हाइलाइट किया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। स्टोन स्टडेड इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है।
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस
सुहाना खान ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके आउटफिट में वी नेकलाइन की डिटेलिंग है। मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने ग्लॉसी लिप शेड चुना है जो लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। डायमंड टॉप इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया है।
कॉर्सेट टॉप
सुहाना ने ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप के साथ मैचिंग थाई स्लिट स्कर्ट पहना है। स्मोकी आईज़ के साथ उन्होंने चिक बॉन्स को हाइलाइट किया है और लिप्स के लिए न्यूड शेड लिपस्टिक चुना है। साइड पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। आप सुहाना के इस आउटफिट को डेट पर पहनकर जा सकती हैं। अगर आप ऑफ शोल्डर में कंफर्टेबल नहीं है तो नॉर्मल टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।
