मेहंदी फंक्शन में रॉयल लुक के लिए स्टाइल करें ये लॉन्ग अनारकली सूट, देखें डिजाइंस: Anarkali Suit for Mehndi Function
Anarkali Suit for Mehndi Function

मेहंदी फंक्शन में रॉयल लुक के लिए स्टाइल करें ये लॉन्ग अनारकली सूट, देखें डिजाइंस : Anarkali suit for mehndi function

अगर आप मेहंदी फंक्शन के लिए अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं, तो आप लॉन्ग अनारकली सूट को चूज कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएगा।

Anarkali Suit for Mehndi Function: मार्केट में आपको कई तरह के डिज़ाइन वाले सूट मिल जाएंगे, जिन्हें आप मेहंदी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो अनारकली सूट एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। दरअसल, अनारकली सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं इन्हें बहुत पसंद करती हैं।

अगर आप मेहंदी फंक्शन के लिए अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं, तो आप लॉन्ग अनारकली सूट को चूज कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएगा। तो चलिए जानते हैं कुछ सूट के डिजाइंस –

Also read: अनारकली सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन हैं बेहद सोबर, आप डे फंक्शन में भी कर सकते हैं ट्राई

गोटा वर्क लॉन्ग अनारकली सूट

Anarkali Suit for Mehndi Function
picture credit – styleshedoes

लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार, आप गोटा वर्क वाला लॉन्ग अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं, जो मेहंदी फंक्शन के लिए आपको बिलकुल परफेक्ट लुक देगा। इस सूट में किया गया गोटा वर्क आपको रॉयल लुक देगा और आप इसको कैरी करेंगे तो आप बहुत ही स्टाइलिश भी लगेंगे। यह सूट आपको लगभग 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। इस गोटा वर्क लॉन्ग अनारकली सूट के साथ आप झुमके और जूती पहनकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसके साथ कोई अच्छा सा हेयर स्टाइल भी बना सकते हैं।

जॉर्जेट लॉन्ग अनारकली सूट

Georgette Long Anarkali Suit
picture credit – bandhani palace

रॉयल लुक के लिए आप जॉर्जेट फैब्रिक वाला लॉन्ग अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के बॉर्डर पर खूबसूरत वर्क किया गया है, और यह लाइट और ग्रीन कलर में आपको मिल जाएगा। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यह अनारकली सूट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। मार्केट में यह सूट आपको 2,000 से 4,000 रुपये के बीच मिल जाएगा। इस जॉर्जेट लॉन्ग अनारकली सूट के साथ आप चोकर ज्वेलरी या इस आउटफिट के हिसाब से सिंपल ज्वेलरी को चूज कर सकती हैं।

मिरर वर्क अनारकली सूट

Mirror Work Anarkali Suit
picture credit – Indiaboulevard

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनना चाहती हैं, तो आप मिरर वर्क वाला अनारकली सूट चुन सकती हैं। इस सूट में मिरर वर्क के साथ फ्लोरल प्रिंट भी किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। यह अनारकली सूट मेहंदी फंक्शन के लिए एक बेहतरीन अट्रैक्टिव है और यह सूट आपको कई रंगों में मिल जाएगा। इस मिरर वर्क अनारकली सूट के साथ आप पर्ल या आर्टिफिशियल ज्वेलरी चूज कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाएगी।

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप लखनवी एम्ब्रॉयडरी और रेयान फैब्रिक वाला अनारकली सूट भी चूज सकती हैं। यह सूट स्टाइलिश और रॉयल लुक पाने के लिए एक बेहतरीन आप्शन है।

फ़्लोर-लेंथ अनारकली सूट

Floor-Length Anarkali Suit
picture credit – Indiaboulevard

यह डिज़ाइन अपने लंबे और बहुत अधिक घेरदार लुक के लिए मशहूर है। फुल-लेंथ गाउन जैसा दिखने वाला यह सूट आपको मेहंदी के फंक्शन में सबसे अलग और खुबसूरत बनाएगा। इसे आमतौर पर सिल्क, वेलवेट, या जॉर्जेट कपड़े में तैयार किया जाता है। फुल-लेंथ अनारकली के साथ आप अपने हिसाब से पेंट या लेगिंग कैरी कर सकती हैं, साथ ही आप हील्स या मोजरी कैरी कर सकती हैं।

तो ये हैं मेहंदी फंक्शन में रॉयल लुक के लिए लॉन्ग अनारकली सूट जो आपको बहुत ही खुबसुरत लुक देते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...