ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन है बड़े काम के
अगर आप किसी फंक्शन में प्रिंटेड साड़ी पहनने वाली हैं, तो उसके लिए अच्छे डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ होना चाहिए। ताकि वह आपके लुक को निखार कर सके।
Off Shoulder Blouse Design: प्रत्येक दिन अलग तरह के ब्लाउज़ पहनना हर महिला की चाहत होती है, क्योंकि इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता हैं। कई बार महिलाएं सुरक्षित रहने के चक्कर में पुराने ब्लाउज़ डिज़ाइन को लगातार पहनती है। लेकिन, अब जमाना काफी मॉडर्न हो चुका है और ब्लाउज़ के कई नए डिज़ाइन मार्केट में आ चुके हैं, जिसमें से ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी चर्चित है।
आप किसी फंक्शन में प्रिंटेड साड़ी पहनने वाली हैं, तो उसके लिए अच्छे डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ होना चाहिए। ताकि वह आपके लुक को निखार कर सके। ऐसे समय में आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करना चाहिए। क्योंकि, प्रिंटेड साड़ी के साथ ये काफी अच्छा लुक देता हैं ।आज हम आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ से कुछ ऐसे डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जो आप हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
लूज़ स्ट्रैप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

महिलाओं में आजकल लूज स्ट्रैप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्रेंड में है। पहले इस डिज़ाइन को सिर्फ लहंगे के साथ पेयर अप करके पहना जाता था। परंतु आप इसे किसी सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। जिसमें आपका लुक काफी क्लासी लगेगा।
नेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

डिज़ाइनर ब्लाउज़ के लिए अक्सर नेट का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह हमेशा से ट्रेंड में रहा है। आप अगर सिंपल साड़ी पहनने वाली है, तो उसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज़ में थोड़ा यूनिक टच देने के लिए आप अपने बाजुओं और ब्लाउज़ के आगे के हिस्सों को नेट के कपड़ों से बनवा सकती हैं, जिससे आपके ब्लाउज़ का फ्रंट एरिया काफी अच्छा लगेगा।
स्वीटहार्ट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन

किसी भी ब्लाउज़ के लिए उसका नेकलाइन सबसे मेन पार्ट होता है। आप अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो अपने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के डिज़ाइन में स्वीटहार्ट नेकलाइन दे, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
सीक्विन वर्क शोल्डर ब्लाउज़

ब्लाउज़ के डिज़ाइन में सेक्विन वर्क का काम कभी भी पीछे नहीं छूट सकता है। क्योंकि, यह आपके लुक में ग्लैमर ऐड करता है। अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करने वाली है, तो उसमें आपको सेक्विन का डिज़ाइन बनवाएं। जब डाउन शोल्डर ब्लाउज़ को सेक्विन वर्क के साथ जोड़ा जाएगा तो आपको नया लुक मिलेगा।
क्रॉस पैटर्न ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

आप अपने लुक को सिंपल रखने के साथ ही साथ उसमें वेस्टर्न टच भी देना चाहती हैं, तो आपको क्रॉस पैटर्न वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करना चाहिए, क्योंकि यह बेहद ग्लैमरस लगता हैं। आप इस तरह के ब्लाउज़ को किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
डीप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

डीप नेकलाइन वाली ब्लाउज़ तो आपने कई बार पहनी होगी। इस बार आप डीप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करे। ये आपके लुक में चार चांद लगाएगा, अगर आप इसे किसी नेट वर्क वाली साड़ी के साथ पेयर अप करके पहनेंगी।
पफ ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज़ अभी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज़ में एक्सपेरिमेंट करते हुए उसे ऑफ शोल्डर का लुक दे सकती है। आप प्रिंटेड साड़ी के साथ पफ ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं, जिसमें आप काफी कुल लगेंगी।
केप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

केप स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्रेंड में हैं। आप भी अपनी प्रिंटेड या नेट वर्क वाली साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज़ को पहन सकती हैं। इस डिज़ाइन के ब्लाउज़ को पहनकर आपको काफी बोल्ड लुक मिलेगा।
स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

आपको अधिक नेकलाइन फ्लॉन्ट करना पसंद नहीं है, तो आप स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पेयर अप करके पार्टी में पहन सकती हैं।