हॉल्टर नेक या बिकिनी ब्लाउज़ से खूबसूरती बढ़ाएं साड़ी की
जो लड़कियां हॉट लगना चाहती हैं वे अक्सर शादी में बिकनी ब्लाउज़ और हॉल्टर नेक ब्लाउज़ ट्राई जरूर करती हैं। ऐसे में आप भी इस तरह के ब्लाउज़ ट्राई कर सकते हैं और खुद को हॉट बना सकते हैं।
Halter Blouse Designs: पहले अल्ट्रा मिनी स्कर्ट्स, इसके बाद क्रॉप टॉप वक्त के साथ-साथ छोटे होते चले गए केवल इतना ही नहीं उनमे अब चेस्ट को भी कवर किया जाता है। ऐसे में अब बिकनी ब्लाउज़ ट्रेड में बहुत ही ज्यादा है। इसे अक्सर अभिनेत्रियां पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अभी इसे शादियों में भी पहना जाता है। जो लड़कियां हॉट लगना चाहती हैं वे अक्सर शादी में बिकनी ब्लाउज़ और हॉल्टर नेक ब्लाउज़ ट्राई जरूर करती हैं। ऐसे में आप भी इस तरह के ब्लाउज़ ट्राई कर सकते हैं और खुद को हॉट बना सकते हैं।
खूबसूरत लगा अनन्या पांडे का लुक

अनन्या पांडे का हर लुक बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। अक्सर लड़कियां इसके लुक को बहुत ही पसंद करती हैं। अनन्या पांडे का लुक स्ट्रैपी ब्लाउज़ विथ स्वीटहार्ट नेक लाइन और मिरर वर्क वाला था। ऐसे लुक के लिए अभिनेत्री ने हाई वैस्ट वाले लहंगे का चुनाव किया था। अनन्या का यह लहंगा लुक और ब्लाउज़ डिजाइन आने वाली शादियों में अक्सर लड़कियां ट्राई करती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ बने हुए ऑनलाइन भी मिल जाते हैं और ऑफलाइन भी मिल जाते हैं। अगर आप चाहे तो अपने हिसाब से इन्हें सिलवा भी सकते हैं।
जाह्नवी कपूर का बेहद हॉट लुक

फैशन स्टेटमेंट को नॉन नेगोशिएबल जाह्ववी कपूर बनाती है। जाह्ववी ने डिजाइनर लहंगा क्रिस्टर स्टेटेड ब्लाउज़ के साथ पहना। उनके इस ब्लाउज़ की रिस्की नेकलाइन लोगों को काफी पसंद आई। इसे बटरफ्लाई टॉप भी कहा जाता है। इस तरह के ब्लाउज़ आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। अगर आप चाहे तो फैब्रिक लेकर सिलवा भी सकते हैं।
दिशा पाटनी का लुक लगता है बेहद ही हॉट

दिशा बिकनी ब्लाउज़ ट्रेड को इस हॉल्टर नेक ब्लाउज़ और ब्रिजी लहंगा स्कर्ट के साथ बहुत ही हॉट लग रहा है। उनके एब्स इस ब्लाउज़ में काफी हॉट दिखाई दे रहे है। दिशा पाटनी की स्टाइलिंग हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है। इस तरह के ब्लाउज़ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।
भूमि पेडणेकर दिखाई देती हैं हॉट

भूमि भी अक्सर ही हॉट और बिकनी ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं। इस आइवरी लहंगे के अलावा और भी कई लहंगे अभिनेत्री ने पहने है जिनका ट्रेड कभी भी आउट ऑफ नहीं हुआ है, और लोग भी इनसे इंस्पिरेशन लेते रहते हैं। इस तरह के ब्लाउज़ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं और अपने तरीके से मॉडर्न टच भी दे सकते हैं।
बेहद हॉट लगती है कियारा आडवाणी

विंटर सीजन में वेलवेट लहंगा बहुत ही ज्यादा कैरी किया जाता है। ऐसे में यह आईडिया बहुत ही बेस्ट होता है। अगर आप भी किसी शादी पार्टी फंक्शन के लिए लहंगा देख रहे हैं, तो इस तरह का आईडिया अपना सकते हैं। इसके साथ बिकनी ब्लाउज़ या हॉल्टर नेक ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। इस तरह का ब्लाउज़ आप भी वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं और खुद को हॉट बना सकती हैं।