त्योहारों को बनाएं खास इन खूबसूरत आभूषणों से
जब भी अपनों को उपहार देने की बात आती है तो हमें समझ नहीं आता है कि उन्हें उपहार में क्या दिया जाए जो खूबसूरत भी हो और खास भीI आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए अंतरा ज्वेलरी लेकर आया है त्योहारों के लिए खास हीरे के खूबसूरत आभूषणI
Festive Jewellery Collection: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इसका असली मज़ा अपनों के साथ ही आता है और इस अवसर पर अपनों को उपहार देने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता हैI लेकिन जब भी अपनों को उपहार देने की बात आती है तो हमें समझ नहीं आता है कि उन्हें उपहार में क्या दिया जाए जो खूबसूरत भी हो और खास भीI आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए अंतरा ज्वेलरी लेकर आया है त्योहारों के लिए खास हीरे के खूबसूरत आभूषणI अंतरा ज्वेलरी के मैनेजिग डायरेक्टर अंकित गाला बताते हैं कि इस खूबसूरत कलेक्शन को खास तौर से अपनों के लिए तैयार किया गया हैI इसमें रिश्तों की मिठास के साथ-साथ इनके बीच के प्यार का भी खास तौर पर ध्यान रखा हैI आप अंतरा ज्वेलरी द्वारा तैयार हीरे के खूबसूरत आभूषण अपने अपनों को उपहार देकर उनके त्योहारों को और भी ज्यादा खास बना सकते हैंI
अंतरा ज्वेलरी ने अपने कलेक्शन में ये खास डिज़ाइन पेश किया हैं-
लेयर्ड नेकलेस

आजकल लेयर्ड नेकलेस का फैशन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैI शादी का अवसर हो या कोई फैमिली फंक्शन ये नेकलेस हर अवसर पर अच्छी लगती हैंI इस नेकलेस की सबसे खास बात ये है कि ये आपको रॉयल लुक देती हैI इस बार त्योहारों पर आप अपनों को अंतरा ज्वेलरी द्वारा तैयार खूबसूरत लेयर्ड नेकलेस उपहार के रूप में दे सकते हैंI इसके लेयर्ड चैन के साथ लगे पेंडेंट इस नेकलेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैI यकीन मानिए जब आप अपनों को ये लेयर्ड नेकलेस उपहार में देंगे तो इसे पाने की खुशी आप उनके चेहरे पर साफ़ देख सकेंगे, जो आपके लिए सबसे अनमोल होगाI
फ्लावर ज्वेलरी

अक्सर खास अवसरों पर हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए फूल गिफ्ट करना पसंद करते हैंI अंतरा ज्वेलरी ने आपकी इन्हीं भावनाओं को करीब से समझा व जाना है और अपने कलेक्शन में फूलों से प्रेरित खूबसूरत झुमके, पेंडेंट और कंगन तैयार किये हैंI ये खूबसूरत गहने नारीत्व की खूबसूरती का जश्न मनाती हैं, जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा खास बन जाती हैंI ये फ्लावर ज्वेलरी उपहार देकर आप अपनों का दिल जीत सकते हैंI
हीरे की अंगूठी

आप अपने पार्टनर को हीरे की अंगूठी गिफ्ट करके उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितनी खास हैं और आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैंI चाहें आपके पार्टनर को वेस्टर्न लुक पसंद हो या फिर इंडियन लुक, अंतरा ज्वेलरी के पास हर तरह के डिज़ाइन उपलब्ध हैं, जो हर अवसर और हर तरह के ड्रेसेज के साथ अच्छे लगते हैंI
हीरे से सजी चूड़ियाँ

हमेशा से हीरे की चूड़ियों का एक सांस्कृतिक महत्व रहा है और अंतरा ज्वेलरी के पास इन चूड़ियों का एक खूबसूरत कलेक्शन उपलब्ध हैI ये चूड़ियाँ खूबसूरती के साथ-साथ परंपरा का प्रतिक भी हैं, जिससे आप और आपके अपने एक अटूट बंधन में बंधते हैं और इसकी खूबसूरती से आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता हैI