स्टाइलिश दिखना है, तो ब्लू कलर के इन आउटफिट्स को ज़रूर ट्राई करें: Blue Color Outfit
Blue Color Outfit

ब्लू कलर के ये आउटफिट्स हैं बहुत शानदार

अगर आप रात के फंक्शन में ऑउटफिट ट्राई करना चाहते हैं तो उसके लिए ब्लू कलर का आउटफिट दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है, बल्कि रात में ही नहीं दिन में भी ब्लू कलर का आउटफिट बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है।

Blue Color Outfit: अक्सर लड़कियां और महिलाएं मॉडल और स्टाइलिश दिखने के लिए आए दिन अपने वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करती ही रहती हैं, क्योंकि उन्हें रोज कुछ ना कुछ नया मार्केट में देखने को मिल जाता है, जिसे वह बदलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। देखा जाए तो ट्रेडीशनल आउटफिट लगभग हर महिला और लड़की को पसंद होता है वह किसी ना किसी खास फंक्शन में जरूर उसे पहनती ही है।

अगर आप रात के फंक्शन में ऑउटफिट ट्राई करना चाहते हैं, तो उसके लिए ब्लू कलर का आउटफिट दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है, बल्कि रात में ही नहीं दिन में भी ब्लू कलर का आउटफिट बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। ब्लू कलर के आउटफिट में बहुत सारे लेटेस्ट डिजाइन और वैरायटी देखने को मिलते हैं जिन्हें आप फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।

ग्लैमरस नजर आती है सीक्विन साड़ी

Blue Color Outfit
sequins Sarees

इस तरह की सीक्विन साड़ी बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। यह देखने में स्टाइलिश भी होती है और रॉयल लुक भी देती है। अगर आप इसी तरह की मिलती-जुलती साड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। इस तरह की साड़ी के साथ साटन फैब्रिक का ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। वहीं अगर ज्वेलरी की बात की जाए तो आप इसके साथ अमेरिकन डायमंड की ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

वेलवेट का सुंदर लहंगा

Velvet Lehenga
Blue Color Outfit-Velvet Lehenga

आजकल वेलवेट का लहंगा बहुत ही ज्यादा मार्केट में देखने को मिल रहा है। यह पहनने में उतना ही ज्यादा स्टाइलिश भी होता है। अगर आप इसी तरह से मिलता जुलता लहंगा खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट में 4000 रुपये से लेकर 11000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का लहंगा आप किसी शादी या पार्टी में कैरी कर सकती हैं। अगर आप ऑनलाइन भी खरीदना चाहते हैं तो यह आपको वहां पर भी उपलब्ध होगा। वहीं अगर बात की जाए ज्वेलरी की तो इसके साथ आप हेवी इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं। इसी के साथ ब्लाउज़ के लिए आप फुल स्लीव का इस्तेमाल करें और ओपन हेयर स्टाइल का चुनाव करें।

चिकनकारी सूट

chikankari suit
chikankari suit

इस तरह का सूट देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और रॉयल दिखाई देता है। अगर आप इसी से मिलता जुलता सूट खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इस तरह की सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं और बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाएं। इसी के साथ उस पर सफेद गजरा भी लगाएं ऐसा करने से आप का लुक आकर्षक दिखाई देगा।

वाइट शर्ट डार्क ब्लू जींस और डेनिम जैकेट

denim jacket
Blue Color Outfit-denim jacket

अगर आप वर्किंग वुमन है तो आप इस तरह के स्टाइलिश कपड़े कैरी कर सकती हैं। व्हाइट शर्ट के साथ डार्क ब्लू कलर की जींस बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। उसके ऊपर सर्दियों में आप डेनिम जैकेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वह देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। इस तरह के कपड़े आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर ही सकते हैं। इसी के साथ इस ड्रेस पर आप हेयर बन बना सकते है वह बहुत ही अच्छा लगता है।

पीकॉक ब्लू लहंगा

peacock lehenga
peacock lehenga

इस तरह का लहंगा आप कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी कर सकते हैं। इसी के साथ ब्लाउज़ के लिए फुल स्लीव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए कुंदन ज्वेलरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके लिए मिनिमल मेकअप का इस्तेमाल करे।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment