हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये खूबसूरत ब्रेसलेट डिज़ाइन: Bracelet Designs
Bracelet Designs

ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिज़ाइन

सिंपल से ड्रेस के साथ अगर आप डिज़ाइनर ब्रेसलेट कैरी करती हैं, तो इससे आपका लुक काफी अच्छा और स्टाइलिश नजर आ सकता है। आइए जानते हैं हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले खूबसूरत डिज़ाइन्स वाले ब्रेसलेट

Bracelet Designs: हर कोई चाहता है कि वह दूसरों से काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आए। इसके लिए हम कई तरह के लुक को अपनाने की कोशिश करते हैं। आज के समय में हर दिन फैशन का ट्रेंड बदल रहा है। आपको मार्केट में तरह-तरह के कपड़ों के साथ डिज़ाइन एक्ससरीज बिकते हुए नजर आ जाएंगे। सादे से कपड़ों के साथ डिज़ाइनर एक्सेसरीज से आपका लुक काफी ज्यादा बढ़ सकता है। जब भी हम एक्सेसरीज की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में नेकलेस, इयररिंग्स का ख्याल आता है, लेकिन अगर इन सब के साथ अगर हमारा हाथ खाली रह जाए, तो पूरा स्टाइल खराब हो सकता है। इसलिए हाथों की शोभा को बढ़ाने के लिए आप कुछ स्टाइलिश ब्रेसलेट का चुनाव कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ खूबसूरत स्टाइलिश ब्रेसलेट के डिज़ाइन बताएंगे। आइए जानते हैं डिज़ाइनर ब्रेसलेट के कुछ खूबसूरत लिस्ट-

खूबसूरत स्टोन वर्क वाले ब्रेसलेट

Bracelet Designs
Stone Work Barcelet

स्टोन वर्क वाले ब्रेसलेट इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस पर काफी अच्छे लग सकते हैं। स्टोन वर्क में आपको कई तरह के डिज़ाइन वाले ब्रेसलेट आसानी से मिल सकते हैं। मार्केट में इस तरह के आर्टिफिशियल ब्रेसलेट आप 200 से 500 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। आपके सिंपल से सूट पर इस तरह का ब्रेसलेट मॉडर्न टच दे सकते हैं।

सिल्वर ब्रॉड ब्रेसलेट

लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप सिल्वर ब्रॉड का ब्रेसलेट का चुनाव कर सकते हैं। इस डिज़ाइन के एडजस्ट करने वाले ब्रेसलेट आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल सकते हैं। इससे आपके हाथों का लुक काफी अच्छआ होता है। मार्केट में आपको इस तरह का ब्रेसलेट 100 रुपये से 350 रुपये तक में आसानी से मिल सकता है। इस डिज़ाइनर ब्रेसलेट को पहनने से आप अपने सिंपल से ड्रेस में भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

Silver Bracelet
Silver Bracelet

खरीदें मल्टी-लेयर ब्रेसलेट

यदि आपको पतले और ब्रॉड डिज़ाइन के ब्रेसलेट पहनना पसंद करती हैं, तो आप मल्टी लेयर वाले ब्रेसलेट खरीद सकते हैं। इससे आपका हाथ काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ सकता है। मार्केट में इस तरह के डिज़ाइन का ब्रेसलेट आपको 200 से 300 के आसपास में आसानी से मिल सकता है। आप इसे तरह के डिज़ाइन वाले ब्रेसलेट ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Multi Layer Bracelet
Multi Layer Bracelet

चूड़ी स्टाइल में लें ब्रेसलेट

चूड़ी स्टाइल में ब्रेसलेट आप साड़ी, सूट जैसे कपड़ों पर वियर कर सकते हैं। इस डिज़ाइन का ब्रेसलेट आपको एडजस्ट करने वाला भी मार्केट में आसानी से मिल जात है। मार्केट में आप इस तरह के आर्टिफिशयल ब्रेसलेट को 300 से 700 रुपये के रेंज में खरीद करते हैं। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है। साड़ी पर इसका लुक काफी अच्छा लगता है।

Churi Style Bracelet
Churi Style Bracelet

मार्केट में आपको कई डिज़ाइन्स के ब्रेसलेट्स आसानी से मिल सकते हैं। इन ब्रेसलेट को आप कैरी करके स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इससे आपका सिंपल लुक भी खूबसूरत नजर आता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...