YRKKH Episode Update: ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभीर को खुश करने के लिए ऐसी हरकतें करेगी जिससे अभिमन्यु हैरानी में आ जाएगा। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा की जिंदगी में एक बार फिर खुशियां दस्तक दे रही है, जहां एक तरफ उसे अभिनव के जाने का गम सता रहा है, वहीं दूसरी तरह वो अभीर को दुख के भवर से बाहर लाना चाहती है।
अक्षरा ने दे डाला ओपन चैलेंज
सामने आये नए प्रोमो में अक्षरा अभिमन्यु के साथ वकील के कपड़े पहनकर बाहर जाती है तो तभी एक फुटबॉल आकर उसकी कार का शीशा तोड़ देती है और उसको देखते हुए वो अभीर को याद करने लगती है, और उसके दिमाग में एक कुराफाती तरकीब आती है और वो सभी गली-मोहल्ले के लड़कों को फुटबॉल खेलने का चैलेंज दे देती है।
अभिमन्यु हो जाएगा हैरान
वो लड़कों को कहती है कि तुम्हे फुटबॉल खेलने का बहुत शौक है ना? तो मैं तुम सबको एक ओपन चैलेंज देती हूं, हमारे साथ एक फुटबॉल मैच खेलकर दिखाओ तो जानू, जो जीता वही सिकंदर और जो हरा वो बन्दर, मंजूर है? इस बात पर सभी लड़के अक्षरा की बात मान जाते हैं और उसका ओपन चैलेंज एक्सेप्ट कर लेते हैं। लेकिन अभिमन्यु के होश उड़ जाते है और वो कहता है कि “तुम पागल हो, मिमी, बड़े पापा , मम्मी , यह सब फुटबॉल कैसे खेल सकते है। तब अक्षरा जवाब में कहती है। मेरा बेटा फुटबॉल खेलेगा। मैं अपने बेटे के चेहरे पर 24 घंटे के अन्दर मुस्कान ले आउंगी, यह मेरा वादा है। अक्षरा का ये प्लान कामयाब होया या नहीं ये अगले एपिसोड में पता चलेगा।