Owen Cooper
Emmy award winner Owen Cooper

Summary: 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के एमी विजेता

15 वर्षीय ब्रिटिश एक्टर ओवेन कूपर ने नेटफ़्लिक्स सीरीज़ Adolescence में शानदार अभिनय कर 2025 के प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया।

Owen Cooper Youngest Emmy Winner: ब्रिटेन के 15 वर्षीय अभिनेता ओवेन कूपर ने एमी अवॉर्ड जीतकर सबसे कम उम्र के अभिनेता बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ओवेन को यह सम्मान नेटफ्लिक्स की 2025 सीरीज़ एडोलेसेंस में जेमी मिलर की भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर श्रेणी में दिया गया।

ओवेन कूपर की जीत ने पिछले पचास वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 1973 में 16 वर्षीय स्कॉट जैकोबी को ‘दैट सर्टेन समर’ में शानदार अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड मिला था, लेकिन अब 15 साल की उम्र में कूपर ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। डाउनटाउन लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में मंच पर पुरस्कार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाना उनके लिए अविश्वसनीय और सपने के सच होने जैसा है।

500 बच्चों में से हुआ था चयन

Owen Cooper Youngest Emmy Winner
British actor Owen Cooper

ओवेन ने अपनी शुरुआती एक्टिंग ट्रेनिंग मैनचेस्टर स्थित द ड्रामा मॉब से ली, जिसकी स्थापना कोरोनेशन स्ट्रीट एक्ट्रेस टीना ओब्रायन और एस्थर मॉर्गन ने की थी। यहीं से उनके अभिनय कौशल को निखार मिला।

एडोलेसेंस ही ओवेन का पहला प्रोफेशनल रोल था, जिसे उन्होंने महज़ 14 साल की उम्र में फिल्माया। इस सीरीज़ में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई और उन्हें एक उभरते सितारे के रूप में पहचान मिली। सीरीज़ के सह-निर्माता स्टीफन ग्राहम इस किरदार के लिए उत्तरी इंग्लैंड के एक नए चेहरे की तलाश में थे। करीब 500 से अधिक बच्चों के ऑडिशन लेने के बाद उन्होंने ओवेन को चुना। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के साथ-साथ उन्हें लिमिटेड सीरीज़ में बेहतरीन सहायक अभिनय के लिए गोथम टीवी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

एडोलेसेंस ने ये अवार्ड भी किए अपने नाम  

77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2025 में ‘एडोलसेंस’ ने कई अहम श्रेणियों में जीत हासिल की। इस सीरीज़ को आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ का खिताब मिला, जबकि स्टीफन ग्राहम ने आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर का अवॉर्ड जीता। ओवेन कूपर को आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर और एनिन डोएत्री को आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाज़ा गया। वहीं, फिलिप बरंतिनी को आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन और जैक थॉर्न व स्टीफन ग्राहम को बेस्ट राइटिंग के लिए सम्मानित किया गया।

Owen Cooper
‘Adolescence’ star Owen Cooper

ओवेन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

ओवेन अब जल्द ही बीबीसी थ्री की सीरीज़ फ़िल्म क्लब में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें एमराल्ड फेनेल की वुदरिंग हाइट्स  के नए रूपांतरण में यंग हीथक्लिफ के किरदार के लिए कास्ट किया गया है, जो 2026 में रिलीज़ होगी।

म्यूज़िक वीडियो और अन्य काम

अभिनय के अलावा ओवेन सैम फेंडर के म्यूज़िक वीडियो Little Bit Closer (मई 2025) में भी दिखाई दिए। यह उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है कि इतनी कम उम्र में उन्होंने अभिनय और म्यूज़िक दोनों ही क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई।

फुटबॉलर बनना चाहते थे

5 दिसंबर 2009 को वॉरिंगटन, चेशायर (इंग्लैंड) में जन्मे ओवेन बचपन से ही फुटबॉल के बड़े शौकीन रहे हैं। उनका सपना प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की ओर मोड़ दिया और आज वह ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के स्टार बन चुके हैं। कुछ साल पहले उन्होंने टॉम हॉलैंड की फिल्म द इमपॉसिबल (2012) देखी और उससे प्रेरित होकर एक्टिंग की ओर रुझान हुआ। उनका परिवार हमेशा उनके साथ रहा, लेकिन कभी उन पर दबाव नहीं बनाया।

ओवेन कूपर ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, सही दिशा और जुनून से उम्र मायने नहीं रखती। सिर्फ 15 साल की उम्र में एमी अवॉर्ड जीतना उनकी प्रतिभा और समर्पण की मिसाल है। आने वाले समय में वह निश्चित रूप से हॉलीवुड और ब्रिटिश सिनेमा के बड़े नामों में शुमार होंगे।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...