googlenews
Tv's Show - ऐसे हैं टीवी की चहेती बहुओं के नखरे, मेकर्स-कोस्टार्स रहते हैं परेशान
Tv's Show

TV’s Show – टीवी और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली फेवरेट बहू छोटे पर्दे पर बेहद सीधी-सादी व संस्कारी नजर आती हैं, लेकिन इनके नखरे आपको हैरान कर देंगे। टीवी की इन सुपरस्टार में से कोई अपनी लेटलतीफी के लिए जानी जाती तो कोई अपने अनप्रोफेशनल रवैये के लिए। इन सेलेब्स के नखरों से शो मेकर से लेकर इनके कोस्टार्स भी परेशान रहते हैं। आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं टीवी के ऐसे ही सेलेब्स से जिनके टैंट्रम्स के किस्से काफी मशहूर हैं।