trending-kisi-modal-se-kam-nahi-delhi-ka-ye-bhikhari

Trending : बीते दिनों दिल्ली की सड़कों पर घूमने वाला एक भिखारी अपने लुक्स के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। टी शर्ट और काले चश्मे पहने ये शख्स बैसाखियों के सहारे चल रहा था। ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी कारों के बीच से गुज़रता हुआ ये भिखारी हर किसी को अपने लुक्स से चौंका रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद इस तस्वीर को हजारों की तादाद में लाइक्स मिले हैं। कई यूजर्स जहां इस भिखारी की तुलना फिल्म स्टार्स से कर रहे हैं, तो कोई इसे मॉडल बता रहा है।

Leave a comment