रिया चक्रवर्ती के साथ काम नहीं करना चाहते प्रिंस और गौतम? सामने आई सच्चाई: Roadies 19
Roadies 19

Roadies 19: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के लंबे समय के बाद रिया चक्रवर्ती रोडीज 19 से वापसी कर रही हैं। प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के साथ वह भी इस शो में मैन डोर और जज की भूमिका में नजर आएंगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्रिंस और गौतम ने एक्ट्रेस के साथ शूटिंग करने से इंकार कर दिया है। खबरों पर गौतम गुलाटी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना रिएक्शन दिया है।

रिया के साथ काम नहीं करना चाहते गौतम

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गुलाटी ने कहा कि जो खबरें सामने आ रही है वह पूरी तरह से गलत है क्योंकि हम तीनों आपस में मिलकर अच्छे से शो को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंस और रिया की कभी-कभी नोकझोंक होती रहती है और मेरी भी प्रिंस के साथ अनबन हुई थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक है। रिया और मेरे बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है हम अच्छे से शूट कर रहे हैं मैंने आज ही वह खबर पढ़ी जो सरासर गलत है।

Roadies 19
Roadies 19 Judges News

ये है मामला

गौतम गुलाटी ने सारा मामला बताते हुए कहा कि प्रिंस के साथ मेरी और रिया की कुछ नाम तो खो गई थी और मामला यह था कि मैंने और रिया ने प्रिंस के साथ काम करने से मना कर दिया था लेकिन हमारे बीच में लड़ाई को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि हम दोनों रिया के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, सबके बीच की अनबन खत्म हो चुकी है और आराम से शूट किया जा रहा है।

एक्साइटेड हैं गौतम

गौतम रोडीज में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं। इस बारे में उनका कहना है कि मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और शो का हिस्सा बन कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेकर्स मुझे किंग की तरह ट्रीट कर रहे हैं और यह बहुत शानदार फीलिंग हैं।

क्या दर्शक रिया को करेंगे पसंद

रिया चक्रवर्ती को आखरी बार फिल्म चेहरे में देखा गया था। इसके अलावा वह जलेबी, हाफ गर्लफ्रेंड और मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के मामले में उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। ऐसे में अब रोडीज में उन का आना दर्शकों को कितना पसंद आता है यह तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...