Pushpa Impossible show Kadambari horrific secret is about to be revealed Titli kidnapping will cause uproar
Pushpa Impossible show Kadambari horrific secret is about to be revealed Titli kidnapping will cause uproar

Overview: पुष्पा इम्पॉसिबल में खुलने वाला है कादंबरी का भयानक राज

सोनी सब का चहेता शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' हमेशा से पुष्पा की जिंदगी की उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाता आया है।

Pushpa Impossible Upcoming Twist: सोनी सब का चहेता शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हमेशा से पुष्पा की जिंदगी की उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाता आया है। पुष्पा एक मजबूत सिंगल मदर है, जो एक तरफ कानून की किताबों से लड़ती है, तो दूसरी तरफ अपने परिवार को संभालती है। लेकिन इस हफ्ते, पुष्पा की ये ‘इम्पॉसिबल’ जिंदगी एक भयानक मोड़ लेने वाली है। अब तक शांत और नियंत्रित दिखने वाली कादंबरी के चेहरे पर इस बार डर साफ दिखेगा। क्यों? क्योंकि उसकी पुरानी सच्चाई, जिसे उसने सालों से दफन कर रखा था, बाहर आने वाली है।

इस पूरे ड्रामा की शुरुआत होती है प्रार्थना की जांच से। प्रार्थना उस रेखा बेन तक पहुंच जाती है जिसने बरसों पहले तितली को जन्म के समय अस्पताल से बाहर ले जाने में कादंबरी की मदद की थी। रेखा बेन के सामने आने से कादंबरी का चेहरा पीला पड़ जाता है क्योंकि उसे पता है कि अब उसका सबसे बड़ा राज खतरे में है।

अपहरण का खेल और पुष्पा की मुश्किल

एक तरफ, पुष्पा अपने जरूरी पीआईएल केस में लगी हुई है, जहां छोटू की कोर्ट में अचानक एंट्री से पूरा केस पलट जाता है। ठीक इसी बीच, कहानी में एक दिल दहला देने वाला ट्विस्ट आता है। तितली चुपचाप पुष्पा से मिलने मुंबई आती है। पर अफसोस, उसे उन खतरनाक लोगों द्वारा अगवा कर लिया जाता है जो पुष्पा को छोटू के मामले से दूर रखना चाहते हैं।

जैसे ही यह भयानक खबर फैलती है, डर और घबराहट का माहौल बन जाता है। अब पुष्पा और कादंबरी, जो हमेशा एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी रहती थीं, एक नाज़ुक सा गठबंधन बनाती हैं। दोनों मिलकर तितली को बचाने की कोशिश में जुट जाती हैं। लेकिन, इस मुश्किल घड़ी में एक और बड़ा तूफान आने वाला है। क्या कादंबरी का तितली के जन्म और अपहरण से जुड़ा राज सामने आ जाएगा?

बृन्दा त्रिवेदी ने खोली राज की परतें

अपने किरदार कादंबरी के इस भावनात्मक तूफान के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस बृन्दा त्रिवेदी ने बताया, “कादंबरी एक ऐसा बोझ लेकर जी रही है जिसे वह सालों से दबाए हुए है। तितली का अपहरण उसके लिए सिर्फ एक हादसा नहीं है, यह उसके अतीत और वर्तमान का सबसे बड़ा टकराव है। वह डरी हुई है, लेकिन तितली को बचाने के लिए उतनी ही बेताब भी है।”

कब और कहां देखें पुष्पा इम्पॉसिबल

बृन्दा ने आगे कहा कि इस समय कादंबरी का किरदार निभाना उनके लिए बहुत जोरदार अनुभव है, क्योंकि पहली बार दर्शक उसके मजबूत बाहरी कवच के नीचे की दरारें देखेंगे। “तितली को खोने का डर और अपने राज के खुल जाने की चिंता दोनों ने मिलकर इस कहानी को कादंबरी के लिए सबसे ज्यादा इंटेंस बना दिया है।”

क्या कादंबरी का छुपाया हुआ सच इस अपहरण के दबाव में टूट जाएगा? और जब ये सच्चाई सामने आएगी, तो पुष्पा और तितली समेत सबको इसकी कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी? जानने के लिए आपको देखना होगा सोनी सब का ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ शो। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे सोनी सब पर देखें। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...