kavita ghai

जानी मानी टीवी एक्ट्रेस कविता घई जिन्होने अपने किरदार से सभी को दिवाना बना दिया है। कविता घई टीवी की रेखा के नाम से भी जानी जाती हैं जिसे लेकर वो बहुत प्राउड फील करती हैं। कविता घई एक सेलिब्रिटी होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान हैं। कविता घई के सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। और कविता घई की फिटनेस कमाल की है। तो आज हम अपने सेलेब्रिटी फिटनेस में लेकर आएं हैं कविता घई की फिटनेस सीक्रेट । खुद कविता घई बताएंगी कि आखिर वो खुद को कैसे रखती हैं इतना फिट। देखिए ये इंटरव्यू ।

YouTube video