mamta kulkarni famous controversy drug mafia connection to topless photoshoot will get post of Mahamandaleshwar of Kinnar Akhara
mamta kulkarni famous controversy drug mafia connection to topless photoshoot will get post of Mahamandaleshwar of Kinnar Akhara

Overview: टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग माफिया से कनेक्शन तक, ममता कुलकर्णी का रहा है विवादों से पुराना नाता

Mamta Kulkarni Famous Controversy: ममता कुलकर्णी एक समय पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थीं, लेकिन वक्त के साथ विवादों से उनका नाता हुआ और फिल्मी दुनिया से उनका दामन छूटता चला गया। बता दें कि कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन ममता इन दिनों महाकुंभ में नजर आ रही हैं और उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Mamta Kulkarni Famous Controversy: ममता कुलकर्णी एक समय पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थीं, लेकिन वक्त के साथ विवादों से उनका नाता हुआ और फिल्मी दुनिया से उनका दामन छूटता चला गया। बता दें कि कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन ममता इन दिनों महाकुंभ में नजर आ रही हैं और उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर का पद दे दिया गया है। 90 के दशक की एक्ट्रेस ने दीक्षा से पहले 24 जनवरी को त्रिवेणी संगम पर पिंडदान किया था। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने ममता के महामंडलेश्वर नियुक्त होने की खबर की घोषणा की। 

कौन होते हैं महामंडलेश्वर?

आपको बता दे कि महामंडलेश्वर एक उपाधि है, जिसका प्रयोग कुछ हिन्दू साधुओं द्वारा किया जाता है, जो सांसारिक सुखों का त्याग कर देते हैं। 

बदल गया ममता का नाम

एएनआई से बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, “किन्नर अखाड़ा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है। अब उनका नाम श्री यमई ममता नंदगिरी रखा गया है। जब मैं यहां बात कर रही हूं, तब सभी अनुष्ठान चल रहे हैं। वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं। अगर वह चाहती हैं, तो उन्हें किसी भी धार्मिक व्यक्ति का किरदार निभाने की अनुमति है, क्योंकि हम किसी को भी अपनी कला दिखाने से नहीं रोकते हैं।”

वाराणसी जाएंगी ममता

ममता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि प्रयागराज में अपने अनुष्ठान पूरे करने के बाद वह काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी जाएंगी। कुलकर्णी की अयोध्या जाने की भी योजना है।

इन विवादों में जुड़ा ममता का नाम

ममता कुलकर्णी का विवादों से पुराना नाता रहा है। एक्ट्रेस ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने विवादों से लाइमलाइट लूटी। ममता को लेकर ऐसी खबरें सामने आईं थी कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है। इसके बाद ममता भारत छोड़कर केन्या चली गई थीं। साल 2016 में उनका नाम एक ड्रग स्कैंडल में भी आया था। इसके बाद एक्ट्रेस सीधे 2024 में मुंबई लौटीं और इस घोटाले में अपना नाम साफ कर दिया। 

ममता बनीं सन्यासी

ममता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह महाकुंभ में संन्यासिनी बन गई हैं। एक्ट्रेस को लेकर इससे पहले भी ये खबरें सामने आईं थीं कि उन्होंने सन्यास ले लिया है। हालांकि महाकुंभ में उनकी उपस्थिति ने इस सभी खबरों पर मुहर लगा दी है। 

इन फिल्मों से कमाया नाम

काम की बात करें, तो ममता ने 1992 में तिरंगा से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहली हिट फिल्म 1993 में सैफ अली खान के साथ आशिक आवारा से मिली। इसके बाद उन्होंने वक्त हमारा है और क्रांतिवीर जैसी फिल्में कीं। 1994 में उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान के साथ करण अर्जुन जैसी हिट फिल्म मिली और उन्होंने संजय दत्त और गोविंदा के साथ आंदोलन में काम किया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...