अपनी डक वॉक पर मलाइका अरोड़ा ने कही ये बात, ट्रोलर्स का मुंह हुआ बंद: Malaika Arora Walk
Malaika Arora Walk

Malaika Arora Walk: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो 49 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से किसी को भी मात दे सकती हैं। इंडस्ट्री की इस डीवा को अपने फैशन सेंस के लिए पहचाना जाता है। बेबाक और बोल्ड अंदाज के अलावा वह बढ़ती उम्र में क्रृष तरीके से रहने की वजह से कई बार लोगों के निशाने पर आती हैं।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मजाक एक्ट्रेस को चाल का बनाया जाता है। ट्रोलर्स ने इसे डक वॉक नाम से दिया है और वो धड़ल्ले से इसका मजाक बनाते हैं। लेकिन अब मलाइका को इस बारे में बात करते हुए देखा गया।

डक वॉक पर मलाइका का जवाब

YouTube video

एक्ट्रेस अपने शो मूवी इन विद मलाइका के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं और इसी के 1 एपिसोड में उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए अपनी डक वॉक का मजाक बनाने वालों को ऐसा जवाब दिया है कि कोई भी हैरान हो सकता है। वो अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी मजाक करती नजर आई।

मलाइका का कहना

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि मेरे पास टाइट बट है तो मैं उस पर 7 कोर्स मिल परोस सकती हूं। मैं डक को तरह क्यों नहीं चल सकती मैं तो बत्तख, बिल्ली, चीता जैसे भी चल सकती हूं।

अरबाज से तलाक पर दिया बयान

अरबाज खान के साथ अपने तलाक के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा कि वह केवल तलाकशुदा नहीं बल्कि एक एंटरप्रेन्योर और और मां भी है लेकिन लोग हमेशा उन्हें यह याद दिलाते हैं कि वह तलाकशुदा हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं अरबाज भी आगे बढ़ गई हैं तो आखिरकार लोग कब आगे बढ़ेंगे। सभी जानते हैं कि साल 2017 में एक्ट्रेस का अरबाज के साथ रिश्ता खत्म हो गया था और उसके बाद से वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 2019 में इन दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बारे में जानकारी दी थी।