गुम है किसी के प्यार में एंट्री लेगी मराठी हसीना, निभाएंगी बेटी का किरदार: GHKKPM New Cast
GHKKPM New Cast

GHKKPM New Cast: आजकल सिर्फ दो से तीन शो ही है जिसने टी आर पी में बवाल मचा रखा है जिसमें से एक है ‘गुम है किसी के प्यार में’ । जल्द ही इस सीरिअल की कहानी में लीप आने वाला है। लीप के बाद सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पूरी कास्ट बदल दी जाएगी। ऐसे में मेकर्स ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी के नए लीड्स की तलाश तेज कर दी है। हाल ही में खबर आई थी कि उल्का गुप्ता और फहमान खान सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीड के तौर पर नजर आएंगे। हालांकि फहमान खान ने इस खबर को गलत बता दिया था। 

श्रद्धा-आकाश हुए फाइनल

GHKKPM New Cast
Shraddha and Akash will be seen soon

इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने एक मराठी अदाकारा को फीमेल लीड के लिए अप्रोच किया है। यहां हम श्रद्धा शिंदे की बात कर रहे है जो कि मराठी जगत का एक बड़ा नाम है। वहीं मेल लीड के लिए टीवी एक्टर आकाश जग्गा का नाम सामने आ रहा है। गौरतलब है कि आकाश जग्गा टीवी के कई शोज में काम कर चुके हैं। कुछ समय पहले ही आकाश जग्गा ने सीरियल ससुराल सिमर का 2 में काम किया था। इस शो में आकाश जग्गा ने सिमर के भाई का किरदार निभाया था। जिसके बाद आकाश जग्गा को फहमान खान के शो धर्मपत्नी में देखा गया था। फहमान खान के शो में आकाश जग्गा ने विलेन का रोल प्ले किया था। 

क्या होगी आगे की कहानी

अब आकाश जग्गा को नील भट्ट के शो में लीड किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। ये बात सुनकर आकाश जग्गा के फैंस काफी खुश हो गए हैं। लीप के बाद सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी को विराट के बच्चे आगे बढ़ाने वाले हैं। लीप से ठीक पहले सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में विराट और सई की मौत हो जाएगी।

खतरों के खिलाड़ी १३ में दिखेंगी ऐश्वर्या शर्मा

आजकल ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, शो को छोड़ने के बाद वो अब खतरों के खिलाड़ी में नज़र आएँगी , जिसकी शूटिंग केपटाउन में चल रही है , हाल ही में उन्होंने वहाँ गोल गप्पे एन्जॉय करते हुए की विडियो शेयर की है.