GHKKPM Update
GHKKPM Update

GHKKPM Episode Update: टेलीविजन की चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लगातार नए-नए ट्वीट दिखाई दे रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में इस वक्त यह शो टॉपर चल रहा है। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का किरदार लोगों का दिल जीत रहा है और शो में दिखाई जा रही सवि और ईशान की प्रेम कहानी खूब पसंद की जा रही है। सभी इस कहानी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और इसी बीच यह खबर सामने आई है कि रीवा की वापसी के साथ शो में एक और एंट्री का प्लान बनाया जा रहा है जो सवि की जिंदगी को थोड़ी आसान बना देगा।

Also read: ब्रेकअप के बाद चार धाम यात्रा पर हिमांशी खुराना, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो: Himanshi Khurana

नए शख्स की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि पुनीत पाठक इस शो में दिखाई देने वाले हैं क्योंकि उन्हें सेट पर स्पॉट किया गया है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह जल्दी शो में एंट्री लेने वाले हैं और एक खास किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। बता दे कि अभी तक इस बारे में ना ही पुनीत पाठक और ना ही शो की टीम की तरफ से कोई भी जानकारी दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर बातों का दौर लगातार जारी है और सभी यही कह रहे हैं कि पुनीत इसका हिस्सा बनने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें डांस प्लस प्रो में टीम कैप्टन के तौर पर देखा जाने वाला है।

शो में आएगा ट्विस्ट

इस शो के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्वीट दिखाए जाने वाला है जिसमें बताया जाएगा की सवि, ईशान और ईशा को मिलवाने की कोशिश करती है। दूसरी और रीवा ईशान को पाने के लिए अक्का साहेब से दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी और सवि के सामने कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो जाएगी। अब ऐसे में शो में हो रही नई एंट्री उसके जीवन पर क्या प्रभाव डालती है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...