Overview: गौरव खन्ना की शादी में आई दरार,
बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के बीच अलगाव की खबरें तेज हैं। आकांक्षा के 'फैमिली प्लानिंग' के फैसले और उनके हालिया 'क्रिप्टिक पोस्ट' ने संकेत दिया है कि इस 10 साल पुरानी शादी में सब कुछ ठीक नहीं है।
Gaurav and Akanksha Divorce Rumours: बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद जहाँ गौरव खन्ना के घर पर जश्न का माहौल होना चाहिए था, वहीं उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने ‘तलाक’ और ‘अलगाव’ की खबरों को हवा दे दी है। 10 साल से साथ रह रहे इस कपल के बीच आई इस कड़वाहट की वजह आकांक्षा का एक इमोशनल नोट बना है। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि गौरव और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की शादीशुदा जिंदगी खत्म होने के कगार पर है।
आकांक्षा का वो पोस्ट जिसने फैंस को रुलाया
आकांक्षा चमोला ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद गहरा और रहस्यमयी नोट साझा किया। उन्होंने लिखा-“जिस रिश्ते की बुनियाद जरूरतें होती हैं, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपनी मानसिक स्थिति बयां करते हुए लिखा, “जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तो हम नहीं थे।” इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या गौरव और आकांक्षा के बीच ‘जरूरतों’ और ‘फैमिली प्लानिंग’ को लेकर दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि अब वे अलग होने की राह पर हैं?
‘फैमिली प्लानिंग’ बना विवाद की बड़ी वजह
याद दिला दें कि बिग बॉस 19 के दौरान जब आकांक्षा फैमिली वीक में घर के अंदर आई थीं, तब ‘बच्चा पैदा न करने’ का मुद्दा काफी उछला था। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कहा था कि बच्चा पैदा करना कोई ‘हलवा बनाना’ नहीं है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और वे फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हैं। आकांक्षा ने स्पष्ट किया था कि उनके बहुत सारे एम्बिशन (महत्वाकांक्षाएं) हैं और वे अपना करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था, “चाहे लोग इसे सेल्फिश (स्वार्थी) कहें, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता।” माना जा रहा है कि फैमिली प्लानिंग पर अलग-अलग सोच इस रिश्ते में दरार का मुख्य कारण हो सकती है।
10 साल की शादी और ‘सोशल मीडिया’ की खामोशी
गौरव और आकांक्षा की जोड़ी को टीवी की सबसे ‘मस्तमौला’ जोड़ी माना जाता था। गौरव की जीत के बाद आकांक्षा की खामोशी और इस तरह के दुख भरे पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया है।सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या गौरव की शो में व्यस्तता या आकांक्षा के कड़े फैसलों ने इस रिश्ते की डोर कमजोर कर दी है?
क्या यह किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है
जहां एक तरफ तलाक की खबरें तेज हैं, वहीं सोशल मीडिया का एक धड़ा यह भी मान रहा है कि यह आकांक्षा के किसी नए शो या प्रोजेक्ट का प्रमोशन हो सकता है। अक्सर एक्टर्स किसी गंभीर किरदार या वेब सीरीज के लिए इस तरह के ‘मार्केटिंग स्टंट’ का सहारा लेते हैं।

करीबियों का दावा: “चीजें उतनी आसान नहीं जितनी दिख रही हैं”
गौरव के एक करीबी दोस्त (जो उनके साथ ‘अनुपमा’ के सेट पर भी काम कर चुके हैं) ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गौरव और आकांक्षा के बीच पिछले कुछ महीनों से बातचीत कम थी। बिग बॉस के घर में गौरव की लंबी गैरमौजूदगी ने इस दरार को और गहरा कर दिया है।
फैमिली वीक का वो ‘तनाव’ अब आया सामने
सूत्रों का कहना है कि जब आकांक्षा फैमिली वीक में बिग बॉस के घर गई थीं, तभी कैमरे के पीछे दोनों के बीच फैमिली प्लानिंग और फ्यूचर गोल्स को लेकर बहस हुई थी। आकांक्षा का शो पर दिया गया “बच्चा पैदा करना हलवा नहीं” वाला बयान गौरव के परिवार के कुछ सदस्यों को पसंद नहीं आया था, जिससे घर में तनाव बढ़ गया।
गौरव के परिवार का पक्ष
गौरव खन्ना के परिवार की तरफ से अभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि परिवार इस समय गौरव की जीत का जश्न मनाना चाहता है और इन विवादों से दुखी है। गौरव खुद अभी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और शायद अपने निजी मसलों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
दोस्तों को उम्मीद: “यह सिर्फ एक बुरा दौर है”
कुछ कॉमन फ्रेंड्स का मानना है कि आकांक्षा एक भावुक इंसान हैं और उनकी पोस्ट अक्सर उनके मूड को दर्शाती है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि गौरव के घर वापस आने के बाद दोनों बैठकर बात करेंगे और 10 साल के इस मजबूत रिश्ते को एक और मौका देंगे।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
भले ही सोशल मीडिया पर फैंस निराश हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, लेकिन गौरव या आकांक्षा में से किसी ने भी अभी तक तलाक या ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कई बार एक्टर्स अपनी किसी आने वाली वेब सीरीज या प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए भी इस तरह की ‘क्रिप्टिक’ पोस्ट करते हैं। फैंस दुआ कर रहे हैं कि यह सिर्फ एक अफवाह हो या कोई मामूली अनबन।
