बेबी शॉवर फंक्शन में झूमती दिखीं गौहर खान,फैंस ने जमकर लुटाया प्यार: Gauahar Baby Shower
Gauahar Baby Shower

Gauahar Baby Shower: टेलीविजन और बड़े पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस बात को लेकर उनके पति और वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं। गौहर इंडस्ट्री की फेमस हस्तियों में से एक है और उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वह यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं।

प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट करने के बाद से कपल को इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है और अब इनकी बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और कपल इन में काफी खुश नजर आ रहा है।

गौहर खान का हुआ बेबी शॉवर

30 अप्रैल को गौहर खान और जैद ने गोद भराई फंक्शन रखा जिसमें एक्ट्रेस को फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस पहने हुए देखा गया जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। वहीं जैद ने चेक शर्ट और सफेद जींस पहनी हुई थी और दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही थी। कैमरा में पोज देते हुए ये दोनों लगातार मुस्कुरा रहे थे।

बहुत खास था केक

कपल ने गोद भराई के फंक्शन के दौरान केक भी कट किया है। दौरान इनका एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ था में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और सामने दो खूबसूरत केक रखे हुए हैं।

एक केक पर बिस्मिल्लाह लिखा हुआ दिखाई दे रहा था और दूसरे पर बेबी गाजा लिखा था जो कि गौहर और जैद के नाम से लिए गए शब्द हैं। प्रेगनेंसी में गौहर का ग्लो देखकर फैंस उनसे जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

पहुंचे ये सितारे

गोद भराई के फंक्शन में पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे को भी देखा गया जो खुद भी पेरेंट्स बनने वाले हैं। यहां पर पंखुड़ी पीले रंग की ड्रेस ने पहनी थी, जिसमें उनका लुक शानदार था और गौतम ने जींस और शर्ट पहना हुआ था, जिसमें वो डैशिंग लग रहे थे। माही विज को भी यहां अपने बच्चों के साथ देखा गया.

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

गौहर खान लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रही है और टेलीविजन के अलावा उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाया है। उन्हें इशकजादे रॉकेट सिंह बेगम जान जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है इसके अलावा वह झलक दिखलाजा बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो में भी नजर आई हैं और बिग बॉस का सातवां सीजन उन्होंने जीता था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...