Eisha Singh nose bleed video of actress crying viral bigg boss season 18
Eisha Singh nose bleed video of actress crying viral bigg boss season 18

Overview: ईशा सिंह की नाक से निकला खून,वीडियो वायरल

इन दिनों ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। उनकी नाक से खून आ रहा है। इस वीडियो ने उनके फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है। हर कोई इस वीडियो की सच्चाई जानना चाहता है।

Esha Singh Nose Bleeding Video Goes Viral: बिग-बॉस 18 का हिस्सा रह चुकी ईशा सिंह ऐसे तो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। उनकी नाक से खून आ रहा है। इस वीडियो ने उनके फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है। हर कोई इस वीडियो की सच्चाई जानना चाहता है। आइए जानें, आखिर ईशा सिंह की नाक से खून क्यों निकल रहा था? ईशा सिंह ने रोते हुए वीडियो क्यों पोस्ट किया? 

ईशा सिंह की नाक से निकल रहा था खून

4 अगस्त की शाम को ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसने इंटरनेट पर उनके फैंस को परेशान कर दिया। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस की नाक से खून बह रहा था। वह दर्द से तड़प रही थीं और रो भी रही थीं। वीडियो में उनके बाल भी बिखरे नजर आ रहे थे। उनकी यह हालत देखकर हर कोई डर गया। वीडियो पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ आ गई। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर ईशा के साथ क्या हुआ है और उनकी ऐसी हालत कैसे हुई।

रोती हुई ईशा को देख फैंस हुए परेशान  

वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस ईशा की सेहत को लेकर घबरा गए। फैंस ने तुरंत उस वीडियो पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो सच में रोना आ गया।” वहीं दूसरे ने पूछा, “क्या हुआ यार आपको, डराओ मत।” कई फैंस ने तो अपने पसंदीदा एक्टर अविनाश मिश्रा को टैग करना शुरू कर दिया, क्योंकि दोनों के बीच की करीबी दोस्ती जगजाहिर है। एक यूजर ने लिखा, “अविनाश तुम कहां हो, जल्दी आओ, भाभू को कुछ हुआ है, रो रही हैं।” इस तरह के इमोशनल रिएक्शन्स से साफ तौर पर दिखाते हैं कि ईशा के फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं। कुछ लोगों ने तो ईशा से यह पोस्ट डिलीट करने की गुजारिश भी की ताकि और लोग परेशान न हों।

ईशा सिंह ने बताया वीडियो का असली सच

Isha Singh told the real truth of the video
Isha Singh told the real truth of the video

जब ईशा ने देखा कि उनके फैंस की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है, तो उन्होंने तुरंत अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए वीडियो का सच बताया। उन्होंने लिखा, “हेलो दोस्तों। मेरा इरादा आप लोगों को डराने का नहीं था। यह क्लिप मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो का एक हिस्सा है।” उन्होंने आगे लिखा, “मेरे लिए आप लोगों ने जो चिंता और प्यार दिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”

एक्ट्रेस कर रही थीं अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी

इस खुलासे के बाद ही फैंस की जान में जान आई और उनकी बेचैनी खत्म हुई। यह साफ हो गया कि यह सब सिर्फ एक्टिंग का एक हिस्सा था और ईशा बिल्कुल ठीक हैं। ईशा ने बताया कि वह फिलहाल किसी बड़े टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं। यह वायरल क्लिप भी उन्हीं म्यूजिक वीडियो में से एक का हिस्सा थी। यह घटना सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और उनके फैंस के बीच के गहरे रिश्ते को दिखाती है, जहां एक छोटी सी पोस्ट भी बड़ी हलचल मचा सकती है।

image credit-@Eisha Singh

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...