Pranali Hot Looks: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 2 की अक्षरा यानी कि प्रणाली राठौड़ असल जिंदगी में है बोल्ड एंड ब्यूटीफुल। सीरियल में सीधी सादी बहु और बेटी का किरदार निभा कर लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रणाली असल जिन्दगी में जिंदा दिल और फन लविंग पर्सन हैं। जितनी खूबसूरत वो एथनिक लुक में लगती हैं उतनी ही वो वेस्टर्न आउटफिट में भी खूबसूरत दिखती हैं।
Pranali Hot Looks: प्रणाली ने करवाया हॉट फोटो शूट
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भले ही प्रणाली राठौड़ एक डरी सहमी दिखने वाली लड़की के किरदार में दिखती हो, असल जिंदगी में वो बिंदास हैं । प्रणाली ने स्विमिंग सूट में फोटो शूट करवाया जिसे देख उनके फैन्स खुश भी हुए और शॉक्ड भी हुए। प्रणाली ने यूं तो इंडियन अटायर्स में भी फोटोशूट करवाया है लेकिन बीच पर स्वीम सूट में वो बेहद खूबसूरत दिख रही है। उनके फैन्स को भी प्रणाली का ये बोल्ड अवतार काफी पसंद आया है। एथनिक अटायर्स में भी डीप नेक के साथ वो ब्लू लहंगे में भी अपने फैंस का दिल जीत चुकी हैं। ऑरेंज कलर के स्विम सूट में प्रणाली ने सबका दिल जीता और अपना बोल्ड साइड दीखया। इसके अलावा ब्लैक स्विम सूट में भी अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर सेंसेशन क्रीएट किया।
प्रणाली का करियर मॉडलिंग से शुरू हुआ
आज प्रणाली राठोड़ अपनी पहचान बना चुकीं हैं। उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। मुम्बई में जन्मी प्रणाली ने क्लीन एंड क्लियर फेस वास् के एड से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहले प्रणाली ने जात न पूछो साधु की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आया जैसे डेली सोप में काम कर चुकी हैं। इन्हें असली पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली।
