ग्रहलक्ष्मी ऑफ द डे में आज मिलिए सिसपाल विहार सेक्टर 49 गुरुग्राम हरियाणा में रहने वाली सुश्री मुक्ता मिश्रा जी से जो कि एक कवयित्री है,थिएटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं, तबला वादक ,फैशन डिज़इनर, न्यूज़ एडिटर ‘कंट्री ऑफ इंडिया’ व विभिन्न पत्रिकओं की संचालिका एवं ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल हरियाणा की कोऑर्डिनेटर व नाटक निर्देशिका होने के साथ-साथ प्रोन्नति फाऊंडेशन एन.जी.ओ की अध्यक्ष हैं जीवन को पूर्ण रूप से मानव सेवा में समर्पित रखना ही जिनके जीवन का परम लक्ष्य है वह पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा से जुड़ी हैं गरीबी की रेखा से नीचे जी रहे लोगों को सामान्य जीवन शिक्षा और जीविका से जोड़ना उनके एन.जी.ओ प्रोन्नति फाउंडेशन का लक्ष्य है । जिसके अंतर्गत समय-समय पर स्लम एरिया ,ओल्ड एज होम, अनाथ आश्रम, ब्लाइंड स्कूल, जेल इत्यादि में महिलाओं और बच्चों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स करती हैं जैसे मेडिकल कैंप,, प्लांटेशन,वोकेशनल ट्रेंनिंग वर्कशॉप,थियेटर वर्कशॉप,स्लम और आंगनवाड़ी स्कूलों में प्रतियोगिताएं ,कपड़े, खिलौने, किताबें, स्टेशनरी का सामान,जूते, बैग्स, बेडशीट व कंबल, खाने का सामान, सब्जियां, फल दवाइयां इत्यादि का भी वितरण उपरोक्त प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत किया जाता है।
उनका मानना है कि अगर हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें हमारे संस्कृति, संस्कार, शिक्षा अध्यात्म को हमारी पहचान बनाना होगा,स्वदेशी को अपनाना होगा और अपने स्वावलंबन को जगाना होगा
मैं एक स्वावलंबी गृहलक्ष्मी हूं !
