Hardik Pandya gets a sweet kiss from girlfriend Mahieka Sharma while washing his car; the romantic video goes viral.

Summary: कार वॉश के बीच हार्दिक पंड्या को गर्लफ्रेंड माहिका ने किया Kiss, वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कार धोते नजर आते हैं, तभी उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा पास आकर उन्हें प्यार भरा किस कर देती हैं। इस प्यारे मोमेंट पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

Hardik Pandya Kiss Video: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा का कारण हैं उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा। दोनों के बीच अफेयर की खबरें अब सिर्फ अफवाह नहीं रहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इनकी बॉन्डिंग सब कुछ बयां कर रही है। हाल ही में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो माहिका संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं विडियो में क्या खास है।

Hardik Pandya and Mahieka Sharma share a cute romantic moment caught on camera.
Hardik pandya and Mahieka Sharma

हार्दिक पंड्या का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हार्दिक अपनी कार को सर्फ और साबुन से धोते हुए दिखाई देते हैं। तभी अचानक माहिका शर्मा फ्रेम में एंट्री लेती हैं और हार्दिक को क्यूट सा किस दे देती हैं। किस के बाद हार्दिक मुस्कुराते हुए दोबारा कार की सफाई में लग जाते हैं। फिर वो महिका से पानी डालने को कहते हैं, और दोनों मिलकर कार को चमका देते हैं। यह प्यारा सा पल दोनों के बीच की केमिस्ट्री को साफ जाहिर करता है।

कार वॉश वीडियो के अलावा हार्दिक और माहिका ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक में वो महिका के साथ समंदर में डाइविंग करते नजर आते हैं, तो दूसरी में दोनों का रोड ट्रिप वाला मज़ेदार वीडियो है। ये सभी तस्वीरें और वीडियोज़ अलग-अलग मौकों के लगते हैं, लेकिन एक बात कॉमन है। दोनों के बीच की नजदीकियां और खूबसूरत पल। आपको बता दें कि हार्दिक और माहिका की खबरें तब ज्यादा सुर्खियों में आने लगीं जब हार्दिक के बर्थडे पर मिहिका ने उन्हें प्यार भरे अंदाज़ में विश किया था और दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

हार्दिक और माहिका की ये केमिस्ट्री देखकर फैंस भी एक्साइटेड हैं। कुछ लोग इन दोनों को “पर्फेक्ट कपल” बता रहे हैं तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “अब हार्दिक का असली मैच तो ऑफ-फील्ड चल रहा है!”। वीडियो पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जो साफ दिखाते हैं कि फैंस को हार्दिक का यह नया अवतार बेहद पसंद आ रहा है।

माहिका शर्मा एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इकॉनॉमिक्स और फाइनेंस में पढ़ाई की है और कई बड़े फैशन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। माहिका अपनी स्टाइलिश पर्सनालिटी और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं। अब उनका नाम हार्दिक पंड्या से जुड़ने के बाद वे और भी ज्यादा सुर्खियों में हैं।

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने कुछ समय पहले ही अपनी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया था, जिनसे उनका एक बेटा अगस्त्य भी है। इसके बाद हार्दिक का नाम एक पंजाबी सिंगर जैस्मीन वालिया से भी जुड़ा था। फिलहाल वह माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। उनकी लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...