Kiara Advani Outfits: राखी भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है। यह एक ऐसा अवसर है, जिस पर हर उम्र की महिलाएं बेहद खास तरह से तैयार होना पसंद करती हैं। राखी के पावन पर्व पर आप खुद को स्टाइल करने के लिए एथनिक वियर से लेकर इंडो-वेस्टर्न व वेस्टर्न वियर तक को कैरी करती हैं। आप भी यकीनन राखी पर सबसे अलग व खास दिखना चाहती होंगी। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है।
कियारा आडवाणी की गिनती एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में होती है, जिन्होंने बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल के मामले में भी सबसे आगे हैं। हर आउटफिट को वह बेहद ही स्टनिंग तरीके से कैरी करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कियारा आडवाणी के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो राखी पर आपके लुक को स्पाइसअप करेंगे-
राखी पर पहनें मल्टीकलर लहंगा
जब कोई त्योहार होता है तो एथनिक वियर आपके लुक को खास बनाता है। चूंकि राखी को डे टाइम में सेलिब्रेट किया जाता है, इसलिए ब्राइट कलर्स एथनिक वियर को स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में आप कियारा के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में कियारा ने मल्टीकलर लहंगा पहना हैं। पिंक और येलो जैसे कलर उनके लुक को खास बना रहे हैं। आप इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप और ओपन ब्रेड लुक कैरी कर सकती हैं। एक्सेसरीज में आप लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती हैं या फिर स्टेटमेंट नेकपीस से अपने लुक को खास बनाएं।
राखी पर पहनें ब्लैक लहंगा
कियारा आडवाणी का यह लहंगा यकीनन बेहद ही अपीलिंग है और राखी पर इसे पहनकर आप अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस व्हाइट एंड ब्लैक लहंगे के साथ प्लंजिंग ब्लाउज उनके लुक को बेहद ही स्टनिंग बना रहा है। कियारा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए झूमके को स्टाइल किया है। हालांकि, आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को भी पेयर करने पर विचार कर सकती हैं। वहीं, मेकअप में आप आइज पर अधिक फोकस करें।
राखी पर पहनें व्हाइट पैंट सूट
राखी पर वेस्टर्न वियर आउटफिट भी काफी जंचते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ यूनिक पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में कियारा की तरह व्हाइट पैंट सूट पहना जा सकता है। कियारा ने इसके साथ लेस स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। अगर आप राखी पर इस आउटफिट को कैरी कर रही हैं तो ऐसे में बिग हूप्स को स्टाइल करें। साथ ही, मेकअप को एक ड्यूई टच दें।
राखी पर पहनें पिंक साड़ी
अगर आप राखी के अवसर पर कुछ सिंपल लेकिन बेहद ही एलीगेंट आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में कियारा की तरह पिंक साड़ी को स्टाइल किया जा सकता है। इस पिंक साड़ी के साथ प्रिंटेड या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को खास बनाएं। इस लुक में डैंगल्स इयररिग्स बेहद ही ब्यूटीफुल लुक देते हैं। आप हेयर को ओपन वेव्स लुक दे सकती हैं या फिर बन भी बनाया जा सकता है। हालांकि, अगर आप बन बना रही हैं तो उसके साथ हेयर एक्सेसरीज को भी अवश्य स्टाइल करें।
राखी पर पहनें शरारा सूट
राखी के अवसर पर शरारा सूट से बेस्ट दूसरा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता। आप कियारा की तरह एंब्रायडिड शरारा को स्टाइल करते हुए अपने लुक को खास बनाएं। कियारा ने इस लुक में व्हाइट एंड येलो कलर से कॉन्ट्रास्टिंग लुक क्रिएट किया है। आप भी कियारा की तरह स्लीवलेस और बैकलेस शरारा सूट पहनकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। एक्सेसरीज में लेयर्ड झूमकों या चांदबालियों को पहना जा सकता है। मेकअप को आप थोड़ा लाइट ही रखें।
राखी पर पहनें लाइट पिंक आउटफिट
जब आप खुद को राखी पर स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में कलर भी काफी महत्वपूर्ण है। आप अपने लुक को एलीगेंट टच देने के लिए लाइट कलर जैसे लाइट पिंक आदि को पहन सकती हैं। आप त्योहार का ध्यान रखें और आउटफिट में एंब्रायडरी को चुन चकती हैं। लाइट पिंक आउटफिट के साथ पिंक टोन मेकअप काफी रिफ्रेशिंग लगता है। आप एक्सेसरीज को लाइट ही रखें।
राखी पर पहनें ग्रीन साड़ी
राखी के अवसर पर साड़ी पहनकर आप अपने लुक को खास बना सकती हैं। हालांकि, अगर आपको बहुत हैवी साड़ी पहनना कंफर्टेबल नहीं लगता है तो आप कियारा की तरह शीयर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ एंब्रायडिड या प्रिंटेड ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को खास बना सकती हैं। हेयर को आप बन बनाकर टाई करें या फिर ब्रेड्स लुक को भी कैरी किया जा सकता है। वहीं, मेकअप को आप सटल रख सकती हैं।
राखी पर पहनें पोल्का डॉट साड़ी
पोल्का डॉट एक ऐसा प्रिंट है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता है और इसे आम दिनों के साथ-साथ खास अवसर पर भी पहना जा सकता है। आप राखी के अवसर पर कियारा की तरह पोल्का डॉट साड़ी को पहन सकती हैं। चूंकि आप त्योहार पर इसे पहन रही हैं, इसलिए आप ब्लाउज को हैवी लुक दें। आप बेल्ट को पेयर करके अपने लुक को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बना सकती हैं। वहीं, एक्सेसरीज को लाइट रखें और हेयर को ओपन लुक दें।
तो आपको कियारा आडवाणी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा और आप किसे राखी पर पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।