जिनमें से अक्षय कुमार भी शुमार हैं। अक्षय ने ट्विंकल खन्ना के नाम का टैटू कराया है। जो अक्षय के कंधे पे प्यारा सा टीना नाम लिखा हुआ है। खैर अक्षय ने भी अपने प्यार का इज़हार कुछ खास अंदाज़ में किया है।
एमी जैक्सन और प्रतीक बब्बर ने भी एक दूसरे के लिए प्यार को जाहिर करते हुए टैटू बनवाया है। प्रतीक बब्बर ने अपने हाथों पर टैटू बनवाया है, ‘मेरा प्यार, मेरी एमी’ और वहीं एमी ने टैटू बनवाया है, ‘मेरा प्यार, मेरा प्रतीक’।
सेलिना जेटली ने अपने पति के नाम का टैटू बनवा रखा है। जो उन दोनो के प्यार को दर्शाता है।
जब सैफ ने अपने हाथों पर करीना के नाम का टैटू बनवाया था तब बहुत चर्चा में दोनो आए थे। सैफ ने अपने प्यार को सारे दुनिया की परवाह किए बगैर ही टैटू बनवाया था। आज दोनो की प्यार की मिसाल दी जा रही है।
ये भी पढ़े
जब अभिषेक ने बताया की ऐश और आराध्या में कौन है ज्यादा डिमांडिंग
ऐश्वर्या के इस बटरफ्लाई ड्रेस को तैयार करने में 3000 घंटे लगे थे
