आएदिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच निया की कई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। इन तस्वीरों को देख आपके भी होश उड़ने वाले हैं।

हाल ही में निया शर्मा ने व्हाइट कलर के आउटफिट में फोटो शेयर की हैं।

इस दौरान वह ट्यूब टॉप और स्कर्ट में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इसके साथ ही निया बालों में व्हाइट कलर का फ्लॉवर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

बता दें कि समंदर किनारे निया ने कैंडिड पोज दिए हैं। निया का ड्रेसिंग स्टाइल हर कोई फॉलो करना चाहता है।

फोटो शेयर करते हुए निया ने कैप्शन लिखा- Float with the waves or merge in the sand.. let your fate not be in anyone else’s hands.. #seaofclouds.
ये भी पढ़े-
