मेकओवर
गृहलक्ष्मी
नेहा की पहचान
स्मार्ट- समझदार, कभी व र्कोहोलिक, कभी आरामतलब नेहा को सोना, घूमना, पढऩा और फोन पर बातें करना पसंद है। नेहा की हॉबी है म्यूजिक सुनना, फिल्म देखना, ढंग से तैयार होना और खुद को मेंटेन रखने के लिए
वर्कआउट करना। नेहा हैं ब्यूटी विद ब्रेन।
उम्र : 33 साल
हाइट : 5 फुट 6 इंच
इंडो वेस्टर्न फ्यूजन
परी हूं मैं
अगर आप लंबी और फिट हैं तो आपके लिए रिलायंस ट्रेंडस आउटफिट में नी लेंथ का बटर फ्लाई प्रिंट वन पीस आउटफिट लेटेस्ट स्टाइल है। इसकी नेकलाइन पर कट्स हैं। ऐसे आउटफिट कम हाइट की गल्र्स पर भी स्मार्ट
लुक देते हैं। इसके साथ डैंगलर्स का कॉबिनेशन स्टाइलिश दिखता है। हाई हील हो तो क्या बात है। ऐसे स्टाइल आप फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं।
मेकअप
लंबे और पतले चेहरे पर नॉर्मल बेस मेकअप करें। बड़ी आंखों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बारीक काजल, बारीक लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों पर सिल्वर आई शेडो का इस्तेमाल करें। पिंक लिपस्टिक से लिप्स और पिंक ब्लशऑन से चीक्स को उभारें। बालों का ब्लो ड्रायर करके खुले रखें। मस्त- बिंदास जीवन, रॉकिंग स्टाइल- कूल स्माइल। दिल में अनेक ख्वाहिशें। चेहरे की ताजगी और सादगी नेहा सूरी को मिलकर बनाते हैं संपूर्ण। गृहलक्ष्मी के स्टाइलिस्ट और मेकअप एक्सपर्ट ने तीन लुक देकर बना दिया इन्हें ऑसम गृहलक्ष्मी।

सदाबहार अंदाज़
रफ एंड टफ लुक
ऑफिस जाना हो या करनी हो मस्ती। रफ एंड टफ लुक है हमेशा परफेक्ट।रिलायंस ट्रेंड्स की ब्लू डेनिम जींस के साथ रेड एंड ब्लैक शिफॉन शर्ट विद ब्लैक स्पैगेटी हर किसी को डैशिंग बनाता है। स्टोन के गॉर्जियस नेकपीस के साथ खुद को थोड़ा फंकी लुक दें। फुटवियर में गोल्डेन हाई हील्स पहनें।
मेकअप
लंबी और स्लिम महिलाएं रफ एंड टफ लुक के लिए डार्क काजल इस्तेमाल करें और लाइनर हल्का रखें। सिल्वर और ग्रे आई शेडो के साथ रेड लिपस्टिक सूट करेगी। ढीली सी चोटी बनाएं। ये लुक दिन के किसी भी वक्त के लिए परफेक्ट है।
आप कैसी गृहलक्ष्मी हैं?

देसी अदा
मेकअप के बाद
अनोखा अंदाज़
लंबी और फिट महिलाओं पर यूं तो हर आउटफिट बेहतरीन लगता है लेकिन बात जब देसी अदा की हो तो रिलायंस ट्रेंड की स्लीवलेस ब्लैक प्रिंटेड कुर्ती, ऑरेंज चूड़ीदार का खूबसूरत कॉम्बिनेशन कमाल करता है। इस ड्रेस की खूबसूरत नेकलाइन और बॉर्डर आउटफिट को और स्मार्ट बनाती हैं। कंटम्परेरी
डेंगलर्स इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं। कंपलीट लुक के लिए क्रीम बैली पहनें। मेकअप इंडियन लुक के लिए आंखों पर कोलआईज़ मेकअप करें यानी ऊपर-नीचे मोटा काजल लगाएं और सिल्वर पिंक आई शेडो का इस्तेमाल करें। साथ में लैशलाइन लाइनर लगाएं। आउटफिट के साथ मैच करता लिप
कलर एप्लाई करें। बालों को कर्ल कर साइड करके पिनअप कर दें।
आउटफिट्स, एसेसरीज़- रिलायंस ट्रेंड्स, स्टाइलिस्ट- साहिल बजाज,
मेकअप आर्टिस्ट- नीति लूथरा ,फोटोग्राफर- तनुज सूरी