इंटरनेट के इस जेनरेशन को टिक-टॉक जेनेरेशन कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा, आज के समय में बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक पर टिक-टॉक रंग चढ़ चुका है। क्या खास क्या आम, आजकल हर कोई टिक-टॉक पर अपना अदा बिखरते हुए नजर आता है। कई सेलिब्रिटी भी टिक-टॉक पर काफी एक्टिव देखे गए हैं, इनमें से दो नाम हैं जन्नत जुबैर और अर्शिफा खान।

टिक-टॉक पर जन्नत जुबैर और अर्शिफा खान दोनो की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग हैं, ऐसे में दोनो के बीच कड़ी टक्कर भी देखी जाती है। टिकटॉक पर जन्नत जुबैर के 19.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वहीं आर्शिफा के 16.4 फालोअर्स हैं।

गौरतलब है कि इन दोनो ने बाल कलाकार के रूप में टीवी से अपनी शुरूआत की है और अब टिक-टॉक स्टार के रूप में युवाओं के लिए आईकॉन बन चुकी हैं। 17 साल की जन्नत जुबैर रहमानी 2011 में कलर्स चैनेल पर आने वाले फुलवा सीरियल में लीड रोल कर सुर्खियों में आई थीं, वहीं इसके बाद उन्होने तू आशिकी में पंक्ति शर्मा का किरदार निभाकर काफी शोहरत हासिल की है। वहीं अर्शिफा खान ने वीरा सीरियल में गुंजन का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीता था।

जन्नत जुबैर और अर्शिफा खान दोनो ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अगर आप दोनो के इंस्टाग्राम अंकाउंट पर नजर डालें तो पाएंगे कि स्टाइल और लुक के मामले दोनो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।
ये भी पढ़े-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी के रॉयल वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल
ये है बॉलीवुड के 6 सौतेले भाई-बहन, फिर भी छिड़कते हैं एक-दूजे पर अपनी जान…