हमारे देश के ट्रेडिशनल अवतार का अलग ही अंदाज है। जोकि अपने आपमें बेहद खूबसूरत है। बात करें साड़ी की तो यह भारत का नंबर वन पहनावा है। साड़ी लोगों के बीच हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है और इन दिनों सीक्वेंस शिमर साड़ी छाई हुई है, जिसे बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी खूब फॉलो कर रही हैं।
करीना कपूर से लेकर तारा सुतारिया तक की ‘शिमर साड़ी’ पहने हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो कि लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसी के साथ यह साड़ी फैशन ट्रेंड में छा गई है। पीच, ग्रे, ब्लैक और भी बहुत से रंगों में शिमर साड़ी मार्केट में आपको मिल जाएगी, जिसे पहन कर आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी।
अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है तो इस तरह की साड़ी परफेक्ट रहेगी है। वैसे भी इन दिनों शादियों का सीजन है और ऐसे में शिमर साड़ी बिल्कुल सही च्वाईस रहेगी। तो चलिए नजर डालते हैं सीक्वेंस शिमर साड़ियों पर-
करीना कपूर पीच कलर की सीक्वेंस शिमर साड़ी में-

तारा सुतारिया गोर्जियस ग्रे सीक्वेंस शिमर साड़ी में-

करिश्मा कपूर ब्लैक कलर की सीक्वेंस शिमर साड़ी में-

मोडल ब्राउन कलर की सीक्वेंस शिमर साड़ी में-

बेबी पिंक सीक्वेंस शिमर साड़ी-

कृति सेनन ऑफ वाइट सीक्वेंस शिमर साड़ी में-

हाफ रेड सीक्वेंस शिमर साड़ी-

यह भी पढ़ें –इस वेडिंग सीज़न पहनिए इस कलर में एथनिक ड्रेस
