कुछ दिनों पहले ही 28 साल की हुई आलिया भट्ट ने पानी के अंदर पोज दिया था। जिसे उनके फेंस ने काफी पसंद किया। हालांकि अब आलिया को टक्कर देने के लिए टीवी की स्टार हिना खान भी पानी में उतर गई है। जी हां हिना खान ने आलिया की तरह ही पानी के अंदर फोटोशूट करवाया है। जिसमें वे आलिया भट्ट से भी ज्यादा कमाल की लग रही है। ऐसा हम नहीं ऐसा उनके फेंस कह रहे हैं।

आलिया को मात दे रही हिना

दरअसल हिना खान के इन फोटोज को देखकर उनके फेंस उनकी तारिफ किए बिना नहीं रह पाए हैं। अब ये तो हर कोई जानता ही है कि हिना खान भले ही छोटे परदे की स्टार हो लेकिन बड़े परदे की भी बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को भली तरह से मात दे देती है।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

हिना का स्टाइल और फैशन सेंस हमेशा ही उन्हें उनके फेंस के दिलों में राज करने के लिए काफी होता है। अब देखिए ना इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह पानी के अंदर जलपरी की तरह पोज देती हुईं दिख रही हैं।

आलिया से दोस्त कर रहे कम्पेर

इसी तरह हिना खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पानी के अंदर पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देख कर उनके फेंस का दिल हिना के लिए और भी जोरों से धड़कने लगा है। यहीं नहीं अब तो दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया में तुलना करते हुए भी देखा जा रहा है।

मालदीव में एंजोय कर रही वेकेशन

बिग बाॅस के सीजन 11 में आने के बाद से ही हिना खान के स्टाइल के चर्चे घर घर में होने लगे थे। हाल फिलहाल हिना खान मालदीव में अपने वेकेशन को एंजोय करते हुए कैच हुई है। हिना खान ने अंडर वॉटर फोटोशूट में कई खूबसूरत पोज दिए हैं। इन तस्वीरों में हिना खान बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।

सोशल मीडिया पार फैल रही फोटो

सोशल मीडिया पर हिना खान की तस्वीरें आग की तरह फैल रही है। दर्शकों भी हिना की खूबसूरती को लेकर उनके फोटोज पर लाइक कमेंट कर रहे हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि जब हिना खान और आलिया भट्ट को उनके फेंस ने एक दूसरे के आमने सामने ला खड़ा किया ही है तो हो सकता है हिना की पाॅपयुलरिटी के चलते उन्हें अब बड़े परदे पर भी छाने का मौका मिल जाए।

यह भी पढ़े। 

दूल्हा बन गए प्रियंका चोपड़ा के एक्स बाॅयफ्रेंड, बधाई दे रहें दोस्त

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com