Nora fatehi एक कनाडाई अभिनेत्री, मॉडल, डांसर, गायिका और निर्माता हैं, जो भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखाई दी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन से अपनी शुरुआत की।
यह वीडियो भी देखे –
हाल ही में ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो सामने आया था. इस प्रोमो में नोरा, मलाइका की किसी बात से नाराज होती दिखती हैं. जैसा की नोरा फतेही ने बताया उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा के साथ हो यह उन्हें पसंद नहीं. दिलबल गर्ल बताती हैं कि ये उनके सारे किये हुए काम को बर्बाद कर देता है.
नोरा फतेही का धर्म कौन सा है?
नोरा फतेही मूल रूप से टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा की है। नोरा फतेही धर्म की जानकारी बताई जाये तो वह मुस्लिम धर्म से बिलॉन्ग करती है।
नोरा फतेही की फीस क्या है?
नोरा फतेही प्रत्येक गाने के लिए लगभग 40 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
नोरा का मतलब क्या होता है?
नोरा नाम का मतलब लाइट, फूल होता है।
नूरा के पति का क्या नाम है
नूरा फतेही ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अभी तक कई लोगो के साथ रिश्तो में रह चुकी है।