Tanaji Promotion – अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ताण्हाजी के प्रमोशन्स में जुटी हैं। प्रमोशन्स के दौरान भी काजोल ने फिल्म के अनुसार अपने लुक को बहुत शालीन औऱ रॉयल टच दिया है। वो ज्यादातर साड़ियों और कभी-कभी हेवी वर्क या कढ़ाईदार अनारकली सूट में भी नज़र आ रही हैं।
काजोल के इन लुक्स को आप भी किसी भी ईवेंट में कैरी कर सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप सेम साड़ी पहने लेकिन साड़ी के कलर, व्लाउज़ के डिज़ाइन या साड़ी ड्रेप करने का अंदाज़, जो आपको सूट करे वो आप फॉले कर सकती हैं।
आरेंज रेड साड़ी-
डिज़ाइनर अनिता डोंगरे की साड़ी में काजोल का ये ब्राइडल जैसा लुक काफी लोकप्रिय रहा और इस साड़ी और लुक की खासियत ये है कि इसे न्यूलि ब्राइड भी ट्राई कर सकती है औऱ वो लोग भी जो शादी में फैमिली या फ्रेंड की तरह शामिल होने वाले हैं।
पिंक सिल्क साड़ी
– सिल्क की खासियत ये है कि वो जब भी पहना जाता है शालीन दिखता है। काजोल के लुक में जो बात अलग है वो ये कि उन्होंने अपने ब्लाउज़ के डिज़ाइन से इस लुक को बहुत ही प्रोफेशनल टच दिया है।
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा की ये साड़ी हर किसी के पास होनी चाहिए क्योंकि सीक्विंड साड़ियां अभी ट्रेंड में भी है और ये लुक हमेशा ही शादी, रिसेप्शन जैसे मौकों पर अच्छा दिखता है।
हेवी डुअल साड़ी-प्रमोशन्स के दौरान काजोल द्वारा पहनी ये साड़ी भी चर्चाओं में रही। काजोल की साड़ी बर्गन्डी और काले रंग के कॉम्बिनेशन में थी और इस साड़ी के साथ काजोल ने ब्लाउज़ भी क्वार्टर स्लीव्स का पहना था।
View this post on Instagram
फ्लोरल लाइट साड़ी-काजोल की ये साड़ी हर तरह के आउटिंग को सूट करने वाली है और हर महिला को अपने वॉर्डरोब में ऐसी हल्की साड़ी जरूर रखनी चाहिए।
View this post on Instagram
ट्रेंड सेटर साड़ी-काजोल की ये साड़ी डिज़ाइनर शिवान एंड नरेश के कलेक्शन से है और इस साड़ी को उन्होंने प्रिंटेड ब्लाउज़ के साथ पहना है। गौरतलब है कि रफल्स आजकल फैशन में है और इस तरह की साड़ी काफी ट्रेंडी लुक क्रिएट करती है।
View this post on Instagram