बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री की खूबसूरत हसिनाओं में से एक हैं उनकी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती तक के चर्चे दूर-दूर तक है। ऐश्वर्या का फैशन सेंस कमाल का है और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। 
अब हाल ही में ऐश्वर्या कि पोस्ट की गई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल बीती रात ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रही है। ऐश्वर्या का लुक खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आइए आपको भी उनका लुक दिखाते हैं।  
ऐश्वर्या ने अपनी दो ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं। दोनों ड्रेसेस का कलर ऑफ वाइट है। एक में ऐश्वर्या ने लैवेंडर सिल्क गाउन वियर किया था। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और अपनी खूबसूरत आंखों से सबको इम्प्रेस कर दिया है। 
View this post on Instagram

❤️DolceVita in Rome🌈✨with Longines 💝✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

वहीं ऐश्वर्या की दूसरी ड्रेस फलफी लुक में हैं जो कि उन्हें प्रिंसेस की तरह लुक दे रही हैं। ऐश्वर्या के यह दोनों लुक काफी नेचुरल और खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। बता दें आज ऐश्वर्या राय का 46thवां बर्थडे है।  
View this post on Instagram

✨❤️20 years with Longines🌟🎊 Super Precious n Super Special 💖✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on