एक तलाक और दो ब्रेकअप के बाद फिर से इस हसीना के प्यार में पड़े अविनाश सचदेव, बयां की फीलिंग्स: Avinash Sachdev Love Story
Avinash Sachdev Love Story

Avinash Sachdev Love Story: चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2 इन दिनों दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। यहां आए सभी कंटेस्टेंट अपने अंतरंगी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। टेलीविजन के चर्चित शो छोटी बहू फेम अविनाश सचदेव को भी यहां पर देखा जा रहा है। फलक नाज के साथ उनकी दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है और एक्टर ने एक्ट्रेस को अपनी फीलिंग भी बता दी है।

अविनाश को हुआ फलक से प्यार

गेम शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है अविनाश की फलक के लिए फिलिंग्स भी बढ़ती हुई देखी जा रही है और वो उनके प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में अविनाश ने अपने मन की बात फलक को बता भी दी और कहा कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो। एक्टर ने कहा कि यह सारी फिलिंग्स दूसरे वीक से शुरू हुई थी। जो समय के साथ बढ़ती जा रही है और मुझे लगता है कि तुम्हें इस बारे में पता होना चाहिए। एक्टर ने कहा कि अगर मैं कल से यहां से चला जाता हूं तो तुम्हें पता होना चाहिए कि मेरे मन में आखिरकार क्या था।

घर वाले बना रहे मजाक

अविनाश के मन में फलक के लिए जो फीलिंग है वह सभी घर वालों को पता चल चुकी है और सभी उनके मजे लेते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों जिया शंकर को अविनाश को छेड़ते हुए देखा गया था। दोनों के बीच की जो बॉन्डिंग है उसे देखते हुए सभी घरवाले यही सोच रहे हैं कि आगे इनका कुछ ना कुछ हो सकता है।

फलक मानती हैं अच्छा दोस्त

वहीं इस मामले में फलक के एंगल से देखा जाए तो वह जिया शंकर को यह बता चुकी है कि अविनाश और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं और इसके अलावा हमारे बीच में कुछ भी नहीं है। हालांकि, इन दोनों के बीच चाहे जो भी चल रहा हो लेकिन दर्शक फिलहाल इनकी दोस्ती को इंजॉय कर रहे हैं। अब आगे क्या होगा यह तो समय ही बताएगा।