श्रीलंका के एक घर में कुंए की खुदाई के दौरान एक बेशकीमती पत्थर बरामद हुआ है। जी हां विशेषज्ञों ने इस पत्थर को नीलम बताया है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नीलम की कीमत करीब 10 करोड़ डॉलर आंकी गई है। विशेषज्ञ इस नीलम के पत्थर को सेरेंडिपिटी सैफायर नाम से पुकार रहे है। साधारण सा दिखने वाले इस पत्थर का वज़न करीब 510 किलो है, जो 25 लाख कैरेट का है। गौरतलब है कि श्रीलंका विश्व में नीलम पत्थर और अन्य कीमती नगीनों का बड़ा निर्यातक देश है।
कुंए की खुदाई के दौरान निकला 510 किलो का नीलम
