Robot Rat: इंसानों की तरह काम करने वाले रोबोट के बाद अब रोबोट चूहे भी तकनीक की इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। हांलाकि जानवरों में चूहे से पहले रोबोट मछली और कुत्ते भी बनाए जा चुके हैं। मगर अब चीन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक रोबोट चूहा तैयार किया है। चार पैरों वाले इस छोटे से रोबोट चूहे का नाम स्क्यूरो है। जो एक असली चूहे के समान फुर्तीला है और संकरी जगहों में घुसकर छोटे से छोटे सामान को तलाशने में भी पूरी तरह से समर्थ है। आपको ये जानकर बेहद हैरत होगी कि ये छोटा सा दिखने वाला स्क्यूरो रोबोट चूहा झुकना, रेंगना, खड़ा होना और चलना समेत सभी कार्य आसानी से कर सकता है।
ये चूहा अपने वजन के लगभग 91 फीसदी के बराबर का भार भी उठा सकता है। इस रोबोट को तैयार करने के लिए कई प्रकार के शोध किए गए। साथ ही असली चूहे के शरीर की गतिविधियों का बड़ी ही बारीकी से अध्ययन भी किया गया है और उसी के अनुरूप रोबोट चूहे में एक लचीली और लंबी रीढ़ का निर्माण किया गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि चूहे की बनावट और उसकी चाल-ढाल को नकल करने के कई प्रयास किए गए हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि चूहों का शरीर बहुत लचीला होता है, जिसके कारण वह पतली जगहों में भी घुस सकते हैं।