Hamilton Palace: इग्लैंड के ग्रामीण इलाके में बना ये विशाल महल पिछले 20 साल से विरान अवस्था में है और यहां कोई भी नहीं रहता है। अधूरे पड़े इस महल का नाम हेमिल्टन पैलेस है। इसका आकार इग्लैंड की महारानी के शाही निवास बघिंगम पैलेस से भी बड़ा बताया जाता है। इस महल का निर्माण उस वक्त सजायाफ्ता अपराधी और ज़मीदार निकोलस वान ने अपने रहने के लिहाज से बनवाना शुरू किया था। इस महल का निर्माण कार्य सन् 1985 में आरंभ हुआ था और इसे 365 करोड़़ रूपये की लागत से बनवाया गया था। मगर निकोलस को एक हत्या के रूप में सजा हो गई और ये महल अब तक खाली है।

Leave a comment