Alizeh Shah Looks: पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलीजेह शाह बहुत ही खूबसूरत हैं और अपनी खूबसूरती से वह लाखों दिलों पर राज करती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी खूबसूरत आंखों की बात होती है तो ऐश्वर्या राय का नाम सामने आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अलीजेह की आंखें भी बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह ही खूबसूरत है। किसी राजकुमारी की तरह दिखने वाली इस एक्ट्रेस के ना सिर्फ उनके देश पाकिस्तान में बल्कि दुनिया भर में फैन मौजूद हैं।
इस खूबसूरत अदाकारा को ताना बाना, बेबसी, मेरा दिल मेरा दुश्मन जैसे कई ड्रामा में देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शानदार फैन फॉलोइंग कमाल की है और वह अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। आज हम आपको उनके कुछ लुक्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
रामा ग्रीन सूट

रामा ग्रीन कलर के इस खूबसूरत सूट में अलीजेह बहुत ही प्यारी लग रही है। इसकी नेक और शोल्डर पर पिंक कलर के फूलों की एंब्रॉयडरी बनी हुई है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और खूबसूरत इयररिंग्स में एक्ट्रेस बहुत खूसबूरत लग रही हैं।
पाकिस्तानी स्टाइल

सुर्ख लाल रंग के इस वेलवेट लहंगे में अलीजेह का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है। गले में उन्होंने सेम रंग का नेकलेस पहना हुआ है और माथे पर दुपट्टे के साथ एक टोपी पहनी हुई है जो बहुत खूबसूरत लग रही है। उनका ये लुक शादी के फंक्शन के हिसाब से अच्छा लग रहा है।
ग्रीन शेड्स

ग्रीन रंग के लाइट और डार्क शेड से मिलाकर तैयार किया गया यह सूट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लूज स्लीव्स पैटर्न पर की गई कमाल की डिजाइन देखने में बहुत की खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया है और वो बहुत अच्छी लग रही हैं।
साड़ी लुक

येलो और रेड रंग की इस साड़ी में एक्ट्रेस का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है। अगर आपको कोई हल्दी फंक्शन अटेंड करना है तो इस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। रेड और गोल्डन बॉर्डर की ये साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। एक्ट्रेस ने इसके साथ सेम रंग की चूड़ियां पहनी हैं और कानों में आर्टिफिशियल फ्लावर इयररिंग्स से अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है। खुले बाल और रेड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
लहंगा लुक

पिंक कलर के इस लहंगे में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस लहंगे पर लाइट पिंक, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन रंगों से खूबसूरत कलाकारी की गई है जो बहुत ही शानदार लग रही है। गलाबंद फुलस्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने चोकर पहना हुआ है। सिर पर डाला दुपट्टा और मांग टीका उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। किसी दुल्हन के हिसाब से एक्ट्रेस का ये लुक बहुत खूबसूरत है।
नेट सूट

नेट पैटर्न पर किए गए इस सूट में अलीजेह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। सूट पर बने और ग्रीन कलर के फ्लावर के साथ गोल्डन डॉट्स इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। ये सूट लहंगा पैटर्न पर बना हुआ है जिसमें नीचे स्कर्ट के साथ ऊपर फ्लोर लेंथ कुर्ती दी गई है। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ झुमके कैरी किए हैं।
गोल्डन आउटफिट

गोल्डन रंग के इस आउटफिट में अलीजे का लुक वाकई शानदार है। सूट पर की गई खूबसूरत कलाकारी बहुत ही अच्छी लग रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन राउंड इयररिंग्स और हैवी मांग टीका कैरी किया है। अपनी खूसबूरत आंखों में उन्होंने व्हाइट काजल लगाकर बहुत ही अलग लुक क्रिएट किया है।
ऑरेज लहंगा

ऑरेंज रंग के इस लहंगे में अलीजेह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। उनके आउटफिट पर गोल्डन रंग का हेवी वर्क किया हुआ है। पूरा ड्रेस हेवी एंब्रॉयडरी से भरा हुआ है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। झुमके और मांग टीका से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
वेस्टर्न लुक

एथनिक आउटफिट में एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत लग रही हैं वहीं जलवा वेस्टर्न अटायर में देखने को भी मिल रहा है। ग्रीन रंग के इस ऑउटफिट में मिनिमल मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है।