शिफॉन साड़ी में आलिया भट्ट ने कई बार दिखाईं अपनी अदाएं, आप भी इन लुक्स को करें रीक्रिएट: Alia Bhatt Chiffon Saree
Alia Bhatt Chiffon Saree

शिफॉन साड़ी में आलिया भट्ट ने कई बार दिखाईं अपनी अदाएं, आप भी इन लुक्स को करें रीक्रिएट

आलिया भट्ट शिफॉन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप भी चाहे तो आलिया के इन शिफॉन साड़ी लुक्स को फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Alia Bhatt Chiffon Saree: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फैशन के मामले में किसी से भी काम नहीं है। उनका स्टाइल स्टेटमेंट हर महिला को पसंद आता है। इसलिए वह अक्सर उनके लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं। खास तौर पर आलिया को शिफॉन साड़ियों से बेहद प्यार है और वह कई मौकों पर शिफॉन साड़ी पहन कर अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं। आप भी चाहे तो आलिया के इन शिफॉन साड़ी लुक्स को फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

रेड साड़ी

Alia Bhatt
Alia Bhatt Chiffon Saree-Red saree

इस फोटो में आलिया भट्ट ने लाल रंग की खूबसूरत शिफॉन साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस सेक्विन ब्लाउज़ के साथ पहना है। जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। एक्ट्रेस ने कानों में डेगलर्स पहनें हुए हैं और बालों को वेवी लुक देकर ओपन रखा है। माथे पर काली बिंदी लुक को परफेक्ट बना रही हैं।

मल्टीकलर साड़ी

आलिया मल्टीकलर्ड शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ में किसी अप्सरा सी सुंदर दिख रही है। कानों में झुमका पहने सटल मेकअप लगाए वो बेहद प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल से पूरा किया है। आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ बालों को बन लुक दे सकती हैं।

डबल शेड साड़ी

रेड और पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रेड डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। इस आउटफिट में वो बेहद दिलकश पोज देती नजर आ रही है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ आलिया ने कानों में सिल्वर झुमका झुमका पहना है और माथे पर बिंदी लगाई है। जो काफी अच्छा लग रहा है।

ब्लैक साड़ी

Alia Bhatt
Alia Bhatt Chiffon Saree -Black Saree

ब्लैक शिफॉन साड़ी और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ में आलिया भट्ट हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। बालों में मैसी हेयर बन और कानों में झुमका बेहद खूबसूरत लग रहा है। एक्ट्रेस ने मेकअप बिल्कुल लाइट रखते हुए सिर्फ माथे पर काली बिंदी लगाई है। आप चाहें तो बाल खुले रख सकती हैं।

पिंक एंड नियॉन साड़ी

नियॉन कलर के बॉर्डर वाली पिंक शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज़ में आलिया हंसती हुई बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ कानों में झुमका पहना है, जो काफी जच रहा है। उनकी ये तस्वीर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन की है।

फ्लावर प्रिंटेड साड़ी

व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ में आलिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने सिंपल मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया है। खासतौर पर कानों में झुमके कमाल लग रहे हैं।

पिंक साड़ी

पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी को आलिया ने मैचिंग वेलवेट स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ बालों को कर्ल करके खुला रखा है। साथ ही माथे पर काली बिंदी लगाई है, जिससे उनका लुक निखर रहा है।