आकांक्षा पुरी ने जैद हदीद को किया लिप किस,वायरल तस्वीरों पर जमकर मचा बवाल: Akanksha Puri Viral Video
Akanksha Puri Viral Video

Akanksha Puri Viral Video: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों आकांक्षा पुरी और जैन हदीद सबसे ज्यादा सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इन दोनों ने टास्क पूरा करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया है। जिसने ना सिर्फ घरवाले बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर दिया है। दरअसल इन दोनों ने लिप लॉक किया वह भी पूरे 30 सेकंड तक जिस वजह से यह सुर्खियों में आ गए हैं।

आकांक्षा और जैद का लिपलॉक

बिग बॉस के इस सीजन में दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट देखने के लिए मिल रहा है। जैद हदीद और मनीषा रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और दर्शक इन्हें रोमांस करते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन अब लगता है कि इन दोनों के फैंस को झटका लग चुका है। क्योंकि बिग बॉस के घर में आकांक्षा पुरी ने जैद को खुलेआम लिप लॉक कर दिया जिससे सभी हैरान रह गए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

वायरल हुई तस्वीरें

दरअसल इन दोनों कंटेस्टेंट ने एक टास्क के दौरान एक दूसरे को किस कर दिया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह गार्डन एरिया में लिप लॉक करते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ साइरस भरुचा और बेबीका खड़े होकर हंस रहे हैं। अविनाश सचदेव की झलक भी फोटो में दिखाई दे रही है। वहीं पूजा भट्ट यह सब देख कर अपनी आंखें नीचे कर लेती हैं।

जमकर हुए ट्रोल

आकांक्षा और जैद अपनी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा ऐसा भी क्या टास्क है कि अपनी मर्यादा ही भूल जाएं। शो में रहने के लिए कुछ भी करते हैं।

आकांक्षा के बारे में एक यूजर ने कहा इस तरह से आप शो में रहना चाहती हैं। एक ने कहा कल तक इन्हें जैद के टच से परेशानी थी और अब किस कर रही हैं कमाल हो गया। वैसे बिग बॉस के घर में लिप लॉक कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह पहली बार है जब खुलेआम इस तरह रोमांस किया गया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...