टीवी पर बालिका वधु बनकर लोगों के दिलों में राज़ कर चुकी 20 वर्षीय अविका गौर के करियर में एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें ऐसा लगने लगा की शायद वो एक्टिंग नहीं करना चाहती और उन्हें ज्यादा मजा डायरेक्शन में आने लगा। उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूरी भी बनाई थी, लेकिन इसका ये मतलब न समझे की उन्हें अच्छे ऑफर्स नहीं आ रहे थे।
दरसल उस समय अविका फिल्म मेकिंग की पढाई पर फोकस करना चाहती थी। अविका कहती हैं उन दिनों मई कई फेस्टिवल्स में भी ट्रेवल कर रही थी और ये समझना चाह रही थी की मैं एक्टिंग करना भी चाहती हूं या नहीं।
अविका बताती हैं की जिन दिनों वो अपनी शार्ट फिल्म ‘अनकही बातें’ के लिए काम कर रही थी उस समय तो उन्होंने लगभग तय ही कर लिया था की वो एक्टिंग नहीं करेंगी और निर्देशन के छेत्र में उतरेंगी, लेकिन अब वो मानती हैं की वो दोनों रोल अच्छे से हैंडल कर सकती है।
अविका और उनके बॉयफ्रेंड मनीष रैसिंघण ने मिलकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शार्ट फिल्म अनकही बातें का पोस्टर रिलीज़ किया था।
अविका ने बालिका वधु के अलावा ‘ससुराल सिमर का’ जैसे शो में भी काम किया है और आज कल वो टीवी पर ‘न आना इस देश मेरी लाडो’ के सीक्वल ‘लाडो’ में नज़र आ रही हैं।अविका ने मॉर्निंग वाक(2009 ) और पाठशाला (2010 ) नाम की हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। साथ ही उन्होंने तेलगु और कन्नड़ फिल्में भी की हैं।
ये भी पढ़े-