नए साल की शुरूआत जल्द होने वाली है। बीते साल को अल्विदा कहने और नए साल का स्वागत लोग जश्न के साथ करते हैं। अगर आप भी पार्टी मूड में हैं तो खुद को इन टिप्स से रखिए पार्टी रेडी-
1.एक वीक पहले से शुरू करें तैयारी-
अपनी स्किन को सप्ताह में दो बार एक्सफॉलिएट करें। इससे डेड स्किन सेल्स से आप को निजात मिलेगी और स्किन प्राकृतिक रूप से ग्लो करेगा। स्किन को एक्सफॉलिएट करने से टोनर और मॉइश्चराइज़र भी अच्छा काम करते हैं।
2. आंख का रखें खास ख्याल-
पार्टी के दिन आप अपनी आंखो के मेकअप को लेकर जितनी कॉन्शियस रहती हैं, उतनी ही सीरियस सुबह अपनी आंखों पर यूज़ किए हुए ठंडे टी बैग्स रखने के लिए रहे। टी वैग्स की जगह आप खीरे का स्लाइस भी यूज़ कर सकती हैं।
3. यूज़ करें ये होममेड मास्क-
फेस के लिए गुलाब जल में शहद और सूखा मिल्क पॉवडर मिलाकर मास्क तैयार करें। इसे फेस पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें, फिर साफ कर लें।
4. ड्रेस, एसेसरीज़ को कॉम्प्लीमेंट करें मेकअप-
अपना मेकअप अपनी ड्रेस के अनुसार ही करें। न्यू ईयर पार्टी चमक धमक से भरपूर पार्टी होती है क्योंकि साल के इस समय हेवी ड्रेस औऱ देवी मेकअप मौसम के अनुकूल रहता है, तो आप भी गिल्टर्स और डार्क मेकअप करने से पीछे मत हटिए और पूरे उत्साह औऱ आत्विश्वास के साथ लोगों से मिलिए।
नए साल की शुरूआत जल्द होने वाली है। बीते साल को अल्विदा कहने और नए साल का स्वागत लोग जश्न के साथ करते हैं। अगर आप भी पार्टी मूड में हैं तो खुद को इन टिप्स से रखिए पार्टी रेडी-
1.एक वीक पहले से शुरू करें तैयारी-
अपनी स्किन को सप्ताह में दो बार एक्सफॉलिएट करें। इससे डेड स्किन सेल्स से आप को निजात मिलेगी और स्किन प्राकृतिक रूप से ग्लो करेगा। स्किन को एक्सफॉलिएट करने से टोनर और मॉइश्चराइज़र भी अच्छा काम करते हैं।
2. आंख का रखें खास ख्याल-
पार्टी के दिन आप अपनी आंखो के मेकअप को लेकर जितनी कॉन्शियस रहती हैं, उतनी ही सीरियस सुबह अपनी आंखों पर यूज़ किए हुए ठंडे टी बैग्स रखने के लिए रहे। टी वैग्स की जगह आप खीरे का स्लाइस भी यूज़ कर सकती हैं।
3. यूज़ करें ये होममेड मास्क-
फेस के लिए गुलाब जल में शहद और सूखा मिल्क पॉवडर मिलाकर मास्क तैयार करें। इसे फेस पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें, फिर साफ कर लें।
4. ड्रेस, एसेसरीज़ को कॉम्प्लीमेंट करें मेकअप-
अपना मेकअप अपनी ड्रेस के अनुसार ही करें। न्यू ईयर पार्टी चमक धमक से भरपूर पार्टी होती है क्योंकि साल के इस समय हेवी ड्रेस औऱ देवी मेकअप मौसम के अनुकूल रहता है, तो आप भी गिल्टर्स और डार्क मेकअप करने से पीछे मत हटिए और पूरे उत्साह औऱ आत्विश्वास के साथ लोगों से मिलिए।
यह भी पढ़ें –क्या आप जानते हैं लौंग के तेल के ये ब्यूटी बेनिफिट्स
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
