अभिनेता चंकी पांडे की खूबसूरत बेटी अनन्या पांडे जिन्होंने अभी हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है लेकिन अनन्या अपनी खूबसूरत अदाओं से सोशल मीडिया पर कहर ढाने लगी हैं। अनन्या अभी सिर्फ 20 साल की हैं लेकिन उनकी खूबसूरती के लाखो चाहने वाले अभी से मौजूद हैं। अनन्या की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2Ó थी और इस फिल्म में उनकी एक्ंिटग की काफी सराहना भी की गई। अनन्या अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुॢखयों में रहती हैं, वाकई यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बेहद ही खूबसूरत है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार अनन्या की इस नैचुरल खूबसूरती के पीछे का राज़ क्या है-

घरेलू नुस्खा है मेरी नैचुरल खूबसूरती का राज़
अनन्या का कहना है कि मैं अपने चेहरे पर होम मेड चीजों का इस्तेमाल करती हूं। चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मैं अपनी स्किन पर हल्दी, शहद और दही नियमित रूप से लगाती हूं। यही नहीं, गर्मी के मौसम में मैं अपनी स्किन पर गुलाबजल का इस्तेमाल करती हूं। गुलाबजल स्किन को जलन व खुजली से बचाने के साथ-साथ ठंडक भी देता है।

फेसवॉश का करती हूं इस्तेमाल
अनन्या का कहना है कि वैसे तो हर कोई रात में सोने से अपने मेकअप को रिमूव करके ही सोता है लेकिन मैं सोने से पहले ना सिर्फ मेकअप रिमूव करती हंू बल्कि फेसवॉश से एक बार चेहरा भी जरूर साफ करती हूं। मेकअप रिमूव के बाद फेसवॉश से चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाता है और स्किन को ऑक्सीजन मिलता है। ऐसा करने से मेरी स्किन हैल्दी व खिली-खिली रहती है।

रखती हूं स्किन रुटीन का ख्याल
अनन्या का कहना है कि मैं अपनी त्वचा का निखार बनाए रखने के लिए स्किन रुटीन का ख्याल रखती हूं। मैं अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी से करती हूं, इसके बाद मैं अपने चेहरे को अच्छे से साफ करती हूं। फिर स्किन पर मॉश्चराइजर लगाती हूं।
 
सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती
अनन्या का कहना है कि सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। मैं घर से जब भी बाहर निकलती हूं तो सनस्क्रीन जरूर लगाती हूं, जिससे की मेरी स्किन पर यूवी किरणों का बुरा प्रभाव ना पड़े। सनस्क्रीन में मौजूद एसपीएफ स्किन को गर्मी के कारण होने वाली टैनिंग से बचाने में मदद करता है, इसलिए आप भी इस बात का ख्याल रखें कि बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। 

यह भी पढ़ें-

हेल्‍दी सेक्‍स लाइफ के लिए  रखें इन जरूरी बातों का  ध्‍यान

इस तरह करे सप्ताह के अंत मे घर की सफाई