ऑयल फ्री स्किन के लिए केले से बनाएं ये 3 फेसपैक: Banana Face Pack
Banana Face Pack

ऑयली स्किन के लिए ज़रूरी है ये केयर

केले का फेसपैक आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को बाहर निकाल सकता है। आइए जानते हैं 3 तरह से केले का फेसपैक बनाने की विधि?

Banana Face Pack for Skin : केला स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी होता है। इसके सेवन से आप मसल्स की मजबूती को बढ़ा सकते हैं। इसके सेवन से न सिर्फ स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है, बल्कि यह स्किन की चमक को बढ़ाने में भी प्रभावी है। अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ऑयली है तो केले से तैयार फेस मास्क अपने चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में प्रभावी होता है। साथ ही इससे पिंपल्स और मुंहासों की परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। रोजाना चेहरे पर केले का फेसमास्क चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन की चमक बढ़ सकती है। आइए जानते हैं ऑयल फ्री स्किन के लिए कैसे लगाएं केले का फेसमास्क?

घर पर बनाएं केला और हल्दी का फेस पैक

Banana Face Pack
Turmeric and banana face pack Credit: istock

ऑयल फ्री स्किन के लिए केला और हल्दी से तैयार फेसमास्क लगाएं। इससे स्किन की रंगत में भी सुधार आता है। साथ ही यह स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में प्रभावी हो सकता है। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 मध्यम आकार के केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा हल्दी और नीम का पाउडर डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मैश करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल निकल जाएगा। वहीं, यह स्किन से पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को कम कर सकता है।

ऑयल फ्री स्किन के लिए लगाएं केला और शहद का फेस पैक

स्किन से ऑयल हटाने के लिए केला और शहद से तैयार फेसमास्क लगा सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद सूजन कम हो सकती है। वहीं, यह स्किन के दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 केला अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं। जब पैक अच्छी तरह से सूख जाए, तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन ऑयल फ्री हो सकती है। साथ ही स्किन पर निखार आ सकता है।

Face Pack for oily skin
Banana Face Pack for oily skin

चेहरे पर लगाएं केला और बेसन का फेस पैक

चेहरे पर ग्लो पाने के लिए केला और बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 1 पका केला लें। इसे किसी बर्तन में अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल बाहर निकल सकता है। साथ ही स्किन की चमक भी बढ़ेगी। केला और बेसन का मास्क चेहरे से पिंपल्स को हटा सकता है। साथ ही स्किन की रंगत में भी सुधार ला सकता है।

केले के फेसपैक से आपकी स्किन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार केले का मास्क चेहरे पर लगा रहे हैं तो पैच टेस्ट करना न भूलें। ताकि एलर्जी से बचाव किया जा सके।

Leave a comment