केला खाने के बाद फेंक देते हैं छिलके? इन आसान तरीकों से बनाएं फेस पैक: Banana Peel Face Mask
Banana Peel Face Mask

केला खाने के बाद फेंक देते हैं छिलके? इन आसान तरीकों से बनाएं फेस पैक

केले का छिलका आपके चेहरे पर निखार ला सकता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

Banana Peel Face Mask: केले में कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। ये शरीर को फिट रखने के साथ बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है। हम केला खाकर उसके छिलके को फेंक देते हैं। क्या आपको पता है केले के छिलके में भी कई पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

केले का छिलका आपके चेहरे पर निखार ला सकता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। साथ ही ड्राईनेस की समस्या को दूर करते हैं। आज हम आपको केले के छिलके से बनने वाले फेस पैक के बारे में बताते हैं। इन्हें आप घर में बनाकर स्किन पर निखार ला सकते हैं। ये फेस पैक के बारे में जानने के बाद आप केले का छिलका फेंकना भी बंद कर देंगी।

केले का छिलका और दही

केले के छिलके से बहुत जल्दी फेस मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। उसके बाद 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच दही लें। इसके साथ 2 केले के टुकड़े भी लें। इस सभी चीजों में मिलाकर मिक्सी में एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।

Banana Peel Face Mask
Banana peel and curd

केले का छिलका और हल्दी

केले के छिलके के साथ हल्दी में भी बहुत पोषक तत्व होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए केले के छिलके पर चुटकीभर हल्दी और शहद डाले। फिर छिलके से चेहरे पर कुछ देर के लिए मसाज करें। मसाज करने के बाद चहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे पर तुरंत असर दिखेगा। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

Banana peel turmeric
Banana peel turmeric

केले के छिलके से बनाए स्क्रब

फेस मास्क के साथ चेहरे पर स्क्रब करना भी जरुरी होता है। ये चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है और आपकी स्किन साफ होती है। केले के छिलके से भी स्क्रब बनाया जा सकता है। इसके लिए केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। उसके बाद उसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें और फिर चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन से डेड सेल्स हट जाएंगे।

केले का छिलका और अंडा

केले का छिलका और अंडा दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसकी मदद से झुर्रियां कम की जा सकती हैं। इसके लिए केले के छिलके और अंडे की जर्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 5 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने दें। उसके बाद फेस को धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं।

banana peel
banana peel

इस तरह से केले के छिलके का इस्तेमाल स्किन के लिए किया जा सकता है। आप खाली केले के छिलके को भी फेस पर लगा सकते हैं। उसमें भी कई गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।