Ingredients
Method
स्टेप 1: ओवन प्रीहिट करें
- सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। बेकिंग ट्रे में अच्छे से मक्खन लगाकर थोड़ा सा मैदा छिड़क दें ताकि ब्राउनी चिपके नहीं।

स्टेप 2: बाउल में अंडा और चीनी मिलाएं
- एक बाउल में अंडे और चीनी डालकर अच्छे से फेंटें जब तक मिश्रण हल्का और क्रीमी न हो जाए। फिर इसमें पिघला हुआ मक्खन और वनीला एसेंस मिला दें।

स्टेप 3: बाउल में मैदा मिलाएं
- दूसरे बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक छान लें। अब इस सूखी सामग्री को धीरे-धीरे गीले मिश्रण में मिलाएं।

स्टेप 4: ब्राउनी बेक करें
- तैयार बैटर को बेकिंग ट्रे में डालकर ऊपर से बराबर फैलाएँ। ओवन में 20–25 मिनट तक बेक करें और टूथपिक डालकर चेक करें।

स्टेप 5: परोसने का तरीका
- ब्राउनी ठंडी होने पर उसे टुकड़ों में काट लें। इसे चॉकलेट सॉस या वनीला आइसक्रीम के साथ परोस सकते हैं।

Notes
कुछ अतिरिक्त टिप्स
- ब्राउनी बनाने से पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट कर लें। इससे ब्राउनी अच्छी तरह से बेक होगी।
- अंडे और चीनी को तब तक फेंटें जब तक मिश्रण हल्का और क्रीमी न हो जाए। इससे ब्राउनी नरम और फुल बनी रहती है।
- मैदा, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर जैसी सूखी सामग्री को धीरे-धीरे गीले मिश्रण में मिलाएं। ज्यादा फेंटने से ब्राउनी सख्त हो सकती है।
- ब्राउनी को 20–25 मिनट से ज्यादा न बेक करें। हल्की चिपचिपी रहने पर ही निकालें ताकि यह जूसी बनी रहे।
- बेक होने के बाद ब्राउनी को ट्रे में कुछ देर ठंडा होने दें। इससे टुकड़े काटना आसान हो जाएगा और ब्राउनी टूटेगी नहीं।
- आप चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें चॉकलेट चिप्स, बादाम, काजू या ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं।
